भागवत कथा में भाग लेंगे अजमेर के भक्त
अजमेर। जगद्गुरु निम्बार्काचार्य श्रीजी महाराज की कृपा से श्री राधासर्वेश्वर समूह परिवार की आगामी श्रीमद् भागवत कथा नर्मदा नदी के उद्गम स्थल अमरकंटक में होगी। श्रावण माह में होने वाली इस कथा के लिए अजमेर के श्री निम्बार्क कोट मंदिर से देश-प्रदेश के भक्तों का एक दल धार्मिक यात्रा पर जाएगा
संयोजक सुमित सारस्वत ने बताया कि मध्यप्रदेश राज्य में हिंदुओं के पवित्र स्थल अमरकंटक की दस दिवसीय धार्मिक यात्रा आगामी 18 जुलाई को अजमेर के निम्बार्क कोट मंदिर से प्रस्थान करेगी। वहां 20 जुलाई से 20 जुलाई तक सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। इसमें जगदगुरु निम्बार्काचार्य श्रीजी महाराज के सुशिष्य पंडित रविशंकर शास्त्री व्यासपीठ पर विराजित होकर ठाकुरजी की दिव्य लीलाओं का गुणानुवाद करेंगे।
यात्रा में अजमेर, ब्यावर, जयपुर, दिल्ली, गाजियाबाद, भीलवाड़ा, उदयपुर, रतलाम, नीमच के भक्त शामिल होंगे। कथा नर्मदा नदी के तट पर आतिथेयम् स्थल पर होगी। कथा श्रवण के साथ ही भक्त अमरकंटक और जबलपुर में नर्मदा मंदिर, दूधधारा झरना, कलचुरी काल के मंदिर, सर्वोदय जैन मंदिर व अन्य कई धार्मिक व दर्शनीय पौराणिक स्थलों का भ्रमण भी करेंगे। इस धार्मिक यात्रा को लेकर पंडित ज्योतिस्वरूप शर्मा, राधेलाल गोयल, मनीष शर्मा, कांतिलाल डाणी, केदार सिंह, विनोद जैन व भागवत कथा यात्रा के सदस्य तैयारियों में जुटे हैं।
