आजाद सिंह राठौड़ के कार्यालय में मानवेन्द्र सिंह जसोल का होगा स्वागत

कांग्रेस पार्टी के युवा नेता आजाद सिंह राठौड़ के कार्यालय सदर थाना के पास एनएच बाईपास रोड़, बाड़मेर में राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष कर्नल मानवेन्द्र सिंह जसोल (राज्यमंत्री, राजस्थान सरकार) का 10 जून 2022 को सायं 06.00 बजे स्वागत एवं अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है।
कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बाड़मेर विधानसभा के पूर्व यूथ कांग्रेस अध्यक्ष नारायण मेघवाल ने बताया की कर्नल मानवेन्द्र सिंह जसोल राज्य मंत्री बनने के पश्चात पहली बार कार्यालय, आजाद सिंह राठौड़ पधार रहे है, मानवेन्द्र सिंह के स्वागत को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है।
कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं युवा कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे है। 10 जून 2022 को सायं 06.00 बजे कार्यालय आजाद सिंह राठौड़, सदर थाना के पास एनएच बाईपास रोड़, बाड़मेर में अधिक से अधिक संख्या में आने को आमंत्रित कर रहे है।
मुलतान सिंह ने बताया कि कर्नल मानवेन्द्र सिंह को प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री बनाना हम सब के लिए खुशी की बात है। मानवेन्द्र सिंह जी बाड़मेर के हर वर्ग के चहेते नेता है, उनके स्वागत समारोह में बाड़मेर के हर वर्ग के, छत्तीस कौम के लोगों के द्वारा स्वागत एवं अभिनन्दन किया जाएगा। हमारा सभी से अनुरोध है कि आप भी इस कार्यक्रम में अपनी भागीदारी निभाएं।

– देवेंद्र जोशी ( कार्यालय श्री आज़ाद सिंह राठौड़, बाड़मेर)
+91-9828148888

error: Content is protected !!