किसान नेता स्व. राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

अजमेर दिनांक 11 जून, 2022 , राजस्थान प्रदेश राजीव गाँधी यूथ फ़ेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल, सीए प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सीए विकास अग्रवाल ने आज किसान नेता स्व. श्री राजेश पायलट की पुण्यतिथि के अवसर पर स्थानीय रुक्मणी निवास केसर गंज स्थित फ़ेडरेशन के कार्यालय पर दो मिनट का मौन रखकर उनके चित्र पर फूल व मालाएं अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की |
गंगवाल व अग्रवाल ने बताया कि किसान नेता स्व. पायलट बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे | उन्होंने अपने मंत्रित्व काल में हमेशा गरीबों व किसानों के उत्थान के लिए नई नयी योजनायें बनाकर उनको लागू किया साथ ही संचार क्षेत्र में उनका योगदान भुलाया नहीं जा सकता है | देश की आंतरिक सुरक्षा में कभी कोताही नहीं बरती वे हमेशा गरीबों के कल्याण के लिए प्रयासरत रहते थे |
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में कमल गंगवाल, सीए विकास अग्रवाल, शैलेश गर्ग , प्रेमसिंह गौड़, राजकुमार गर्ग, प्रहलाद माथुर, जुल्फिकार चिश्ती, शरद कपूर, संयम गंगवाल, मो. हनीफ अंसारी, संजय बाकलीवाल, सुदेश पाटनी, मनीष सेन आदि हैं |
सीए विकास अग्रवाल
मो. 9829535678

error: Content is protected !!