हम सक्षम खिलाडी हिम्मत नही हारेंगे, खेलो में राजस्थान का गौरव बढांयेगे

दिनांक 23जून 2022, मीनू मनोविकास मन्दिर इन्क्लूसिव स्कूल चाचियावास के दिव्यांग बच्चों ने स्पेषल ओलम्पिक में राजस्थान का गौरव बढा रहे । संस्था सचिव एवं मुख्य कार्यकारी क्षमा.आर कौषिक ने बच्चों व कोच को हार्दिक बधाई देते हुए बताया की संस्था दिव्यांग बच्चों को स्पेषल ओलम्पिक भारत के जरिए समाज में पहचान दिलाने का कार्य कर रही है जिससे प्रतिभाएं उजागर हो रही ।

स्पेषल ओलम्पिक भारत के द्वारा नेषनल प्रतियोगिता का आयोजन गांधी नगर गुजरात में दिनांक14 से19 जून2022 तक किया गया । डॉ.भगवान सहाय षर्मा (स्पोर्टस निदेषक ,स्पेषल ओलम्पिक भारत राजस्थान ) के निर्देषन में बच्चों को तैयार किया गया जिसमें कोच श्रीमती मंजूला कंवर व एथलिट गुंजन बागडी ओर आमिर खान ने 100मीटर , 200 मीटर व षॉट पूट ओर रिले रेस 400 मीटर में भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखाकर खेलो में राजस्थान का गौरव बढाया साथ ही संस्था से दिनांक 21 से 26जून 2022 तक स्पेषल ओलम्पिक भारत में फुटबॉल मेें अजमेर से कोच राजकुमार के साथ सतीष रेगर ,प्रवीण कुमार ,रोहित कुमार भाग लेने गए है । संस्था निदेषक श्री राकेष कुमार कौषिक ने बताया

कि जिन दिव्यांग बच्चों का नेषनल गेम्स के लिए चयन होगा है वे अगले वर्श बर्लिन में होने वाले अन्तर्राश्ट्रीय खेलो में भाग लेंगे । बच्चों की खेल प्रतिभा देखकर अभिभावक बहुत खुष है ।

error: Content is protected !!