निःशुल्क प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारम्भ संतों व अधिकारी के कर कमलो द्वारा 27 जून को

युवा को काॅम्पिटिशन व ट्रेनिंग के रजिस्टेªशन जारी
शुभारम्भ 26 जून के स्थान पर 27 जून को

अजमेर. 24 जून, ताराचंद हुंदलदास खानचंदानी सेवा संस्था द्वारा श्री अमरापुर सेवा घर में निःशुल्क प्रशिक्षण केन्द्र में काॅम्पिटिशन व ट्रेनिंग केन्द्र का शुभारम्भ 26 जून के स्थान पर 27 जून को प्रातः 9 बजे से 423, खेल मैदान के सामने, प्रगति नगर, कोटड़ा, अजमेर पर प्रशिक्षण अधिकारियों, शिक्षकों व प्रशिक्षण गुरूओं की सानिध्य में किया जा रहा है।
जानकारी देते हुए संस्था अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि पटवारी, बैंक, आएएस व आइपीएस के काॅम्पिटिशन व सिलाई कुकिंग, ब्यूटी ट्रेनिंग के लिए यह निःशुल्क प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारम्भ श्री शांतानन्द उदासीन आश्रम, पुष्करराज के महंत हनुमानराम उदासीन, पूर्व वित्तीय सलाहकार, राजस्थान सरकार गोविन्द देव व्यास, पूर्व आर.ए.एस. अधिकारी सुरेश सिंधी व प्रशिक्षण शिक्षको व प्रशिक्षकों के सानिध्य में भामशाओं के सहयोग से 27 जून 2022 को प्रातः 9 बजे प्रारम्भ किया जा रहा है।
सचिव शंकर बदलानी ने बताया कि संरक्षक अमोलक खानचन्दानी के प्रयासो से काॅम्पिटिशन की गाइडलाइन, कम्प्यूटर ट्रेनिंग, सिलाई, बुनाई, कुकिंग जैसी प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक ट्रेनिंग व प्रशिक्षण भवन के द्वितीय तल पर दिया जाएगा, जिसके लिए विशेषज्ञों से सम्पर्क किया गया है। प्रशिक्षण पाने वाले अभियार्थी अपना नाम व जरूरी जानकारीयां देकर निःशुल्क रजिस्ट्रेशन कार्यालय पर करा सकते है। अधिक जानकारी के लिए मो. 88249-13577, 0145-3558698 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

शंकर बदलानी
सचिव
मो. 7014538090

error: Content is protected !!