आमजन अफवाहों पर ध्यान न दे–पुलिस कप्तान जाट

केकड़ी 2 जुलाई (पवन राठी)नव नियुक्त अजमेर पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट शनिवार को केकड़ी दौरे पर रहे इस दौरान उन्होंने सिटी पुलिस थाने में पुलिस अधिकारीयो से चर्चा करते हुए कहा कि नियमित गश्त और मुकदमो का त्वरित गति से निस्तारण को तवज्जो दे।आमजन को अफवाहों पर ध्यान नही देना चाहिए।क्षेत्र में शांति और शोहाद्र कायम रहे इसके लिए मिल जुलकर काम करने की जरूरत है।वर्तमान समय मे सतर्कता बेहद जरूरी है। जाट ने थाना धिकारी से थाने की भौगोलिक स्थिति और पेंडिंग मुकदमो की जानकारी प्राप्त की।इस अवसर पर जाट ने आमजन से अपील की कि वे ऐसे तत्त्वों से सावधान रहें जो आपसी भाईचारा और सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश करते है।विशेष रूप से सोसिअल मीडिया पर आने वाले संदेशों और फोटोज से भी सावधान रहने की अपील भी की।
पुलिस कप्तान ने सिटी थाने का जायजा लिया और पुलिस जवानों को निर्देश दिए कि बीट प्रणाली व सूचना तंत्र को मजबूत करे और कार्य योजना बनाकर काम करे।बड़े अपराधों में सख्ती बरते।
इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा उपाधीक्षक खींवसिंह राठौड़ सिटी थाना धिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय उपस्थित थे।

error: Content is protected !!