अजमेर ! नगर निगम अजमेर के मनोनीत पार्षद हेमंत जोधा ने उत्तर विधानसभा क्षेत्र में पूर्व शिक्षा मंत्री एवं विधायक वासुदेव देवनानी पर राजस्थान सरकार द्वारा स्वीकृत 8 करोड़ की लागत से बिछाई जाने वाली पाइप लाइन को विधायक की अनुशंसा पर बताकर झूठी वाहवाही लूटने का आरोप लगाया है। पार्षद जोधा ने प्रेस वक्तव्य जारी कर बताया कि भेरू चौक टावर वाली गली सुंदर नगर कोटडा वार्ड नंबर 2 में 24.85 लाख रुपए की लागत की पाइप लाइन के लिए मैंने माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र राठौड़ को निवेदन किया था और उनकी अनुशंसा पर यह पाइप लाइन बिछाने की स्वीकृति जारी की गई है और अजमेर उत्तर के विधायक वासुदेव देवनानी वाह वाही लूट रहे हैं ! उन्होंने कहा कि विधायक देवनानी पिछले 20 साल से विधायक एवं 10 साल तक भाजपा के शासन काल में मंत्री रहे थे तब उन्होंने कोई सुध नहीं ली और अब कांग्रेस सरकार के विकास कार्य पर अपनी मोहर लगाकर झूठी वाहवाही लूट रहे है।