अजमेर 17 जुलाई। कोटड़ा स्थित ताराचंद हुंदलदास खानचंदानी सेवा संस्थान द्वारा संचालित श्री अमरापुर सेवा घर वृद्धाश्रम में राजकीय आयुवैदिक चिकित्सालय, जेएलएन की चिकित्सक डाॅ. प्रियंका शर्मा ने आवासियों को पिछले सप्ताह आयुर्वेदिक दवाइयां देने पर भी जानकारी दी थी व आवासियों से संबंधित बीमारियों की जानकारी ली थी, आज सभी आवासियों को आयुर्वेदिक दवाईयों का निःशुल्क वितरण किया गया।
सचिव शंकर बदलानी ने बताया कि डाॅ प्रियंका शर्मा ने आवासियों को दवाईयों का वितरण करते हुए बताया कि आयुर्वेदिक दवाईयां वृद्ध व्यक्ति को अपनी उम्र के अनुसार लेनी चाहिए, इसके अतिरिक्त साईड इफेक्ट नहीं है।
अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने जानकारी देते हुए बताया कि शर्मा आयुर्वेदिक के सहयोग से डाॅ. प्रियंका शर्मा ने इन दवाईयों का वितरण किया है।
शंकर बदलानी
सचिव
मो. 9251003143
