भाग्योदेश्वर महादेव के उत्साह और भक्ति से की गई सहस्रधारा

केकड़ी 17 जुलाई(पवन राठी)
शहर के अजमेर रोड़ पर भाग्योदय नगर में स्थित श्री भाग्योदेश्वर महादेव मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पवित्र सावन मास में भगवान भोलेनाथ के सहस्रधारा से जलाभिषेक किया गया ।
मंदिर समिति के अध्यक्ष महावीर विजयवर्गीय ने बताया किआज रविवार 17 जुलाई को भगवान भाग्योदेश्वर महादेव के विधिविधान से पडिताचार्य श्री रामचरण जी शास्त्री व इनके साथ आये पण्डित गणों के मंत्रोचारण पूजा पाठ से सहस्रधारा का आयोजन किया गया ।
जलाभिषेक का यह कार्यक्रम रविवार को प्रातः 9 बजे से पूजा पद्धति के साथ प्रारम्भ किया गया ओर से 4 बजे तक चलता रहा, सहस्रधारा के पश्चात भगवान भलोनाथ को रंगबिरंगे फूलो से भोले का दरबार सजाया गया और विशेष मनोरम झांकी सजाई गई ततपश्चात भगवान की महाआरती की गई । जलाभिषेक कार्यक्रम में भाग्योदय नगर कॉलोनी के सभी महिलाये पुरुष एवम बच्चे ने बहुत ही उत्साह से भाग लिया ओर भोलेनाथ के जलाभिषेक करके आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस धार्मिक आयोजन में मन्दिर समिति के सरंक्षक महावीर शर्मा , अध्यक्ष महावीर विजय , उपाध्यक्ष कैलाश मीणा , कोषाध्यक रामराज जांगिड़ ,वरिष्ठ सदस्य लक्ष्मण सिंह बड़वा , अनिल राठी , मीडिया प्रभारी दिनेश वैष्णव ,युवा मंडल के सयोजक सुधीर पारीक , प्रहलाद पारीक , रामेश्वर प्रसाद झरोटिया , मुकेश सैन , रामसिंह डोबर , प्रहलाद बड़ोदिया , शंकर लाल धाकड़ , बेनाथ चौधरी , अमरचन्द टेलर ,वी डी शर्मा , बलवंत सिंह , मोहित मीणा प्रकाश मीणा , सतीश झरोटिया , बंटी प्रजापत , पवन धाकड़ ,नगर पालिका उपाध्यक्ष एवम स्थानीय वर्ड पार्षद सम्पत झरोटिया , शम्भूदेवी सैन , सुमिता मीणा , मंजेश विजयवर्गीय , अंजू प्रजापत सहित कहि भक्तगण उपस्थि रहे ।

error: Content is protected !!