*जब भी मतदान करने जाओ तो अपने शहर के हालात और बच्चों के भविष्य को देखते हुए करना- *त्रिवेंद्र पाठक*
आज आम आदमी पार्टी द्वारा नसीराबाद विधानसभा में ग्राम संपर्क अभियान के तहत नसीराबाद विधानसभा कोऑर्डिनेटर त्रिवेंद्र पाठक के नेतृत्व मे नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रामपुरा अहिरान, लवेरा, मोड़ी, लवेरा चौराहा व नसीराबाद पोस्टल कॉलोनी का दौरा कर ग्रामीणों को आम आदमी पार्टी के सदस्य ग्रहण करवाई व नसीराबाद के मिशन कंपाउंड में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा को संबोधित करते हुए त्रिवेंद्र पाठक ने बताया की आम आदमी पार्टी का दिल्ली मॉडल और अरविंद केजरीवाल के गुड गवर्नेंस की मांग पूरे हिंदुस्तान के अंदर हो रही है आम आदमी पार्टी राजस्थान का परिवार पंजाब चुनाव के बाद दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है जिस प्रकार से जाति और धर्म की राजनीति को नकार कर पंजाब की जनता ने काम की राजनीति और अरविंद केजरीवाल की गुड गवर्नेंस मॉडल को चुना है, उसी प्रकार से राजस्थान की जनता भी चाहती है कि राजस्थान में भी दिल्ली के मुताबिक अच्छे स्कूल, कॉलेज, अस्पताल और 24 घंटे बिजली का प्रबंध हो युवाओं के लिए रोजगार का प्रबंध हो।
त्रिवेंद्र पाठक ने यह भी बताया की दिल्ली सरकार ने लोगों को कुछ मुफ्त नहीं दिया है आम जनता सरकार को जो टैक्स देती है, उसे लोगों पर खर्च किया है। पार्टी राजस्थान के लोगों के लिए कई नई योजनाएं चलाएगी। राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस से जनता परेशान है।
ग्राम संपर्क अभियान एडवोकेट तारिक़ सुहैल की अध्यक्षता में आयोजित हुआ, जिसमे तारिक़ सुहैल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि हम ईमानदारी की राजनीति करने आए हैं और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ी जा रही है इस लड़ाई में सभी को साथ मिलकर राजस्थान में फेल रहे भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करना है, आप जब भी मतदान करने जाओ तो अपने शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के हालात व अपने बच्चों के भविष्य को देखते हुए मतदान करना।
अभियान के दौरान लोगों ने पार्टी की सदस्य ग्रहण कि जिसमें नसीराबाद से रफत अब्बास जाफरी, चंद्र शेखर मेहरा, मोहम्मद फरमान, अमन जाफरी, नरेश, विष्णु मौर्य, जुम्मन भाई, मुकेश सेन सहित कई लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई गई।
ऋषि दत्त जी शर्मा (अजमेर), एडवोकेट तारिक सुहैल, नरेंद्र सोनी,गिरधारी यादव, मुकेश यादव, जितेंद्र सिंह राजपूत, उमराव यादव,पप्पू सेन, सूरज यादव, जगदीश यादव व अन्य कार्यकर्ताओं का सक्रिय योगदान रहा।
आम आदमी पार्टी, जिला अजमेर