केकड़ी 18 जुलाई(पवन राठी)
पीठ श्री रामानन्द कोट सन्त सेवा आश्रम केकडी पर सावन के प्रथम सोमवार को पंडित हितेश व्यास भीम भाई के आचार्यत्व में पांच पंडितो द्वारा रुद्री का पाठ के साथ सहस्त्रधारा अनुष्ठान किया गया। सहस्त्रधारा अनुष्ठान पीठ रामानंद कोट के गुरुदेव श्री श्री 1008 श्री महावीर दास जी त्यागी के शिष्यो द्वारा किया गया।
अनुष्ठान के बाद महाआरती कर प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर
पीठ रामानन्द कोट पुजारी यज्ञ नारायण शर्मा, भक्तगण चन्दू पंडित, सम्पत पारीक, रामनारायण गोगावत, विजय सोनी, सुमन्त चोटिया, उदयलाल माली, भंवर लाल डागा, गोपाल चौधरी, पीठ रामानन्द कोट अध्यक्ष राकेश पारीक सहित अनेक भक्तजन उपस्थित रहे।
