आरोपी टीचर को बर्खास्त करने की रखी मांग

सेंट एंसलम स्कूल में हुई बच्चे की पिटाई के विरोध में अभिभावकों ने प्रिंसिपल को ज्ञापन सौंप कर आरोपी टीचर को बर्खास्त करने की रखी मांग
अजमेर के सेंट एंसलम स्कूल में कल कक्षा 7 में पढ़ने वाले एक छात्र के साथ स्कूल के इंग्लिश कक्षा के अध्यापक ने मारपीट करि थी जिसके विरोध में छात्र के अभिभावकों ने कल क्लॉक टॉवर थाने में एक रिपोर्ट भी दर्ज़ करवाई थी। इसी के विरोध में आज अभिभावकों के शिष्ट मंडल ने सेंट एंसलम स्कूल के प्रिंसिपल से मुलाकात करी। अभिभावक संघ के जय गोयल एवं विशाल शर्मा ने बताया कि कल जिस प्रकार की मारपीट की घटना सेंट एंसलम स्कूल के अध्यापक ने करी है उसकी अभिभावक संघ कड़े शब्दों में निंदा करता है तथा शीघ्र से शीघ्र आरोपी अध्यापक को स्कूल से बर्खास्त करने की मांग करता है। दिनेश सहारा तथा नरेश मुद्गल ने बताया की प्रिंसिपल ने अभिभावक संघ को बताया की पुरे मामले की जांच के लिए उन्होंने ने स्कूल के 3 सदस्यों की कमेटी बनाई है और 7 दिनों में आरोपी टीचर पर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है। अभिभावकों ने कहा कि अगर 7 दिनों के अंदर आरोपी टीचर पर कार्यवाही नहीं होती तो वे इस पुरे मामले की शिकायत जिला कलेक्टर तथा शिक्षा मंत्री को करेंगे। आज ज्ञापन देने वालों में जय गोयल, विशाल शर्मा, राहुल गोयल, दिनेश सहारा, नरेश मुद्गल एवं दुर्गेश शर्मा आदि शामिल थे।

जय गोयल 9829927573

error: Content is protected !!