केकडी 27 जुलाई,(पवन राठी ) इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ने संरक्षक शिवरतन मुंदडा के नेतृत्व मे उपखण्ड अधिकारी व नगरपालिका अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर उद्योगों में आवागमन हेतु सड़क निर्माण हेतु ज्ञापन सौंपा। लगभग 10 व्यापारियों द्वारा रीको एरिया के पास ही महावीर मिल्स से मुकेश स्टील्स तक उद्योग स्थापित करने हेतु नगरपालिका क्षेत्र में भूमि खरीद की गई थी, जिसका सभी द्वारा औद्योगिक पट्टा भी प्राप्त कर लिया गया है। इसके लिए नगरपालिका द्वारा मांगी गई विकास शुल्क की राशि भी सभी लोगो द्वारा जमा करा दी गई है परन्तु अभी तक हमें वह आवागमन के लिए सड़क की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है, जो की अति आवश्यक है,
सड़क के बिना अभी बारिश के मौसम में हम अपनी जमीन तक भी जाने में सक्षम नहीं है. आप इस पर शीघ्र कार्यवाही करावे।
ज्ञापन के दौरान सदारा सरपंच व उद्योगपति गोविंद जैन, कमल सोनी,सत्यनारायण कानावत,आशीष जैन , महेश मंत्री ,राजकुमार राठी,सुधीर भारद्वाज ,महेन्द्र बोरदिया,गोतम कर्नावट, नाथूलाल सिंधी,ऋषभ बाकलीवाल,मुकेश नुहाल,अमित पारीक, टीकमचंद जैन,पियूष जैन,सुमित जैन मुकेश कोडवाणी,संजय कटारिया,अविनाश बियानी,अशोक मेवाड़ा ,अमित जैन ,महावीर राठी,सुशील जैन विनोद जैन,शभू जैन ,व रामप्रसाद सैनी सहित कई उद्योगपति उपस्थित थे।
