केकड़ी 2 अगस्त(पवन राठी)
कस्बे के अजमेर रोड बिजासन माता मंदिर के सामने संचालित लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय मे महा विद्यालय प्रशासन इस बार छात्र संघ चुनाव कराने की तैयारी में जोर-शोर से लग गया। कॉलेज में पहली बार चुनाव होने पर छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौल है। महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय के सभी नियमित विद्यार्थियों को राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष छात्र संघ चुनाव कराए जाने संबंधी निर्णय के पश्चात महाविद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि इस वर्ष महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव नियमों के अनुसार संपन्न करवाए जाएंगे। छात्र संघ चुनाव लड़ने के इच्छुक छात्र-छात्राएं महाविद्यालय सूचना पट्ट का अवलोकन कर अपनी रणनीति तैयार करें। उन्होंने बताया कि छात्रसंघ चुनाव लड़ने वाले सभी इच्छुक छात्र छात्रा अपना नियमित प्रवेश अवश्य ले ले एवम छात्रसंघ चुनाव लड़ने के लिये आंशिक दस्तावेज आवश्यक रुप से तैयार कर लेवे। राज्य सरकार द्वारा जारी छात्र संघ चुनाव नियमों के अनुरूप निर्धारित पदों पर योग्यता रखने वाले छात्र छात्राएं चुनाव लड़ सकेंगे।महाविद्यालय में प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले छात्र छात्राओं का भी अभिनंदन का दौर शुरू हो गया है। छात्र संघ चुनाव की घोषणा के साथ ही छात्र नेता सक्रिय हो गए हैं ।अभी कॉलेज में एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है ऐसे में छात्र नेता सक्रिय हो गए और प्रथम वर्ष में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों से मुलाकात और उनकी मदद के लिए कॉलेज पहुंच रहे हैं। इस बीच छात्र संघ चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही कॉलेजों में मतदाता सूची बनाने में जुट गए तथा अन्य तैयारियां शुरू कर दी। महाविद्यालय के छात्र नेताओं ने बताया कि छात्र छात्राओं से जुड़ी समस्याओं के लिए छात्र संघ चुनाव जरूरी है। इस सत्र से फिर चुनाव करना सरकार का अच्छा कदम है ।एक दलीय छात्र नेता ने बताया कि छात्र संघ चुनाव राजनीति की प्रथम सीढ़ी है। प्रदेश में वापस छात्र संघ चुनाव होने से छात्र-छात्राओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया को समझने का अवसर मिलेगा। साथ ही सरकार का छात्र संघ चुनाव करवाने का फैसला स्वागत योग्य है। सरकार द्वारा युवाओं एवं छात्रों के हितों का ध्यान रखते हुए यह फैसला किया गया।
