भगवान पारसनाथ के निर्माण महोत्सव मुकुट सप्तमी के दिन एक भव्य शोभायात्रा आनंद नगर जैन मंदिर से 7:00 बजे प्रारंभ होकर पार्श्वनाथ कॉलोनी होते हुए छतरी मंदिर जी पहुंचेगी , इस भव्य शोभायात्रा में गाजे बाजे के साथ 24 पालकी जिन पर श्री जी विराजमान होंगे साथ ही उपवास रखने वाली 51 बालिकाओं को बग्गी में बैठा कर जुलूस के साथ लाया जाएगा छतरी योजना मंदिर जी में शोभायात्रा पहुंचने पर सम्मेद शिखरजी के 24 टोकों पर भगवान विराजमान होंगे और भगवान पार्श्वनाथ के निर्वाण महोत्सव पर निर्वाण लाडू चढ़ाया जाएगा ! इसके पुण्यअर्जक श्री सुनील जी खटोड़ परिवार होंगे! सभी भगवानों के अभिषेक किए जाएंगे साथ ही मोदक समर्पण किया जाएगा ! भगवान पारसनाथ की टॉक पर कलश किए जाएंगे इसके लिए कलशो की व्यवस्था आपको मंदिर जी में ही उपलब्ध होगी और अभिषेक के पश्चात यह कलश आप अपने घर ले जा सकते हैं ! अभिषेक की निछावर राशि 1100 ₹ रखी गई ,है कार्यक्रम के पश्चात वात्सल्य भोज की व्यवस्था रखी गई है वात्सल्य भोज के पुण्यअर्जक श्रीमती शांति देवी पारस जी पाटनी शास्त्री नगर अजमेर हैं आप सभी से अनुरोध है कि आप इस भव्य ऐतिहासिक कार्यक्रम में अवश्य उपस्थित होकर धर्म लाभ लेवे
