केकड़ी 3 अगस्त(पवन राठी)
महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी अंग्रेजी माध्यम पायलट केकड़ी के कक्षा 1 से 8 के शिक्षकों व कार्मिको की भर्ती।
प्रधानाचार्य अशोक कुमार जेतवाल ने बताया कि विद्यालय में वर्तमान में अंग्रेजी माध्यम के कक्षा 1 से 8 के दो वर्ग संचालित है जिसमें विभाग द्वारा एक ही वर्ग के शिक्षक कार्यरत होने से विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति की बैठक में लिए गए निर्णयानुसार अध्यापक लेवल प्रथम के अंग्रेजी के दो, हिंदी के एक सामाजिक विज्ञान का एक पद एवं वरिष्ठ अध्यापक विज्ञान का एक पद भरा जाएगा के लिए पात्र इच्छुक अभ्यार्थी विद्यालय से निर्धारित आवेदन पत्र कार्यालय में वरिष्ठ सहायक सत्यनारायण सोनी से प्रातः 11 बजे से 3 बजे तक प्राप्त कर आवेदन की पूर्ति कर दिनाक 5 अगस्त तक प्रातः 11 बजे से 3 बजे तक कार्यालय में जमा करा सकते है। प्राप्त आवेदन के पात्र अभ्यर्थियों का साक्षात्कार चयन समिति के समक्ष दिनांक 6 अगस्त को प्रातः11:00 बजे से 1:00 बजे तक प्रधानाचार्य कक्ष में होगा अंग्रेजी माध्यम के अभ्यार्थियों को ही प्राथमिकता होगी व चयनित शिक्षकों कार्मिको को इसी माह पूर्णतया अस्थाई नियुक्ति प्रदान की जाएगी। प्रथम सहायक अब्दुल लतीफ व ने बताया प्राप्त आवेदन के मूल्यांकन जांचकर्ता के लिए हेमंत कीर व कमलेश कुमार बसेर को नियुक्त किया गया है। संग्रहण के लिए सतीश यादव सत्यनारायण सोनी को नियुक्त किया गया है। विज्ञप्ति नियम व शर्ते विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी गयी है जो सभी अभ्यर्थियों के लिए मान्य होगी।