दिनांक 04.08.2022 जिला परिषद, अजमेर।श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख, जिला परिषद, अजमेर की अध्यक्षता में दिनांक 02.08.2022 को जिला स्थापना समिति की बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में अध्यक्षा द्वारा राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक भर्ती 2018 के अन्तर्गत प्रतीक्षा सूची में दिनांक 21.02.2022 एवं 05.03.2022 के चयनित अभ्यर्थी अमित आचार्य/ष्यामलाल आचार्य द्वितीय स्तर विषेष षिक्षक विषय हिन्दी की नियुक्ति/पदस्थापन हेतु दिनांक 14.07.2022 को काउन्सलिंग एवं राजस्थान प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक भर्ती 2021-22 के अन्तर्गत राज्य से बाहर की प्रषैक्षणिक योग्यता का सत्यापन उपरान्त पात्र जाये जाने पर नियुक्ति/पदस्थापन हेतु दिनांक 24.05.2022 व 25.05.2022 को अषोक कुमार माली, विषेष षिक्षक तथा पूजा, सामान्य षिक्षक की कराई गई का उन्सलिंग का अनुमोदन करने का निर्णय लिया गया था जिसके क्रम में आज जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कंवर पलाडा द्वारा चयनित षिक्षक श्री अमित आचार्य/ष्यामलाल आचार्य द्वितीय स्तर विषेष षिक्षक विषय हिन्दी को श्रीनगर एवं अषोक कुमार माली, विषेष षिक्षक को भिनाय तथा पूजा, सामान्य षिक्षक को किषनगढ ब्लाक आवंटित/नियुक्त किये जाने के आदेष प्रदान किये गये।
दीपक कादीया
7737597589