केकड़ी मसूदा व दूदू में केंद्रीय विद्यालय चालू सत्र से खोलने की मांग सांसद चौधरी ने लोक सभा मे की

केकड़ी 5 अगस्त (पवन राठी)अजमेर सांसद भगीरथ चौधरी ने आज लोक सभा मे केकड़ी सहित मसूदा व दूदू में चालू सत्र से ही केंद्रीय विद्यालय खोलने की मांग पुर जोर तरीके से प्रस्तुत की। चौधरी ने बताया कि केकड़ी विधान सभा क्षेत्र सहित मसूदा व दूदू में केंद्रीय विद्यालय अभी तक नही खुलने से स्थानीय छात्र छात्राओं को शिक्षा का समग्र लाभ स्थानीय स्तर पर नहीं मिल पा रहा है । चौधरी ने सदन को बताया कि केकड़ी विधान सभा क्षेत्र में 64 ग्राम पंचायतें 2 नगर पालिकाएं 3 पंचायत समितियां 4 तहसील 1 उप तहसील 5 पुलिस थाने स्थापित है। क्षेत्र में लगभग सभी विभागों के जिला स्तरीय कार्यालय स्थापित है और अनेक शिक्षा संस्थान(राजकीय व निजी)कार्यरत है परंतु क्षेत्र आज भी केंद्रीय विद्यालय की इंतजार में है। चौधरी ने केंद्रीय मानव संसाधन विभाग की विभागीय कार्य योजना के अंतर्गत सत्र 2022-23 में ही केकड़ी मसूदा व दूदू में केंद्रीय विद्यालय खोलने की पुरजोर मांग की है।

error: Content is protected !!