छात्रसंघ चुनाव की तिथि बढ़ाने को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

केकड़ी 6 अगस्त (पवन राठी)। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय केकड़ी में शनिवार को छात्रसंघ चुनाव की तिथि बढ़ाने को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद प्राचार्य को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया।

ज्ञापन में बताया गया कि राज्य सरकार द्वारा बिना सलाह मशवरा किए छात्रसंघ चुनाव का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जिससे छात्रसंघ चुनाव प्रक्रिया में मतदाता बनने वाले कई विद्यार्थियों का अधिकार छीनने की साजिश नजर आ रही है। विश्वविद्यालय के प्रथम वर्ष के छात्रों की परीक्षा का टाइम टेबल अभी जारी नहीं किया गया है। जिससे द्वितीय वर्ष में उनका प्रवेश संभव नहीं हो पा रहा और स्नातक के द्वितीय वर्ष में छात्रों की सभी परीक्षाएं चल रही हैं और स्नातक के तीसरे वर्ष का अंतिम पेपर 17 अगस्त को होना है। वहीं, स्नातकोत्तर परीक्षाओं के परिणाम 20 दिनों के भीतर प्राप्त करना संभव नहीं है। राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार छात्रसंघ चुनाव में 18 अगस्त को घोषित होने वाली मतदाता सूची में कई विद्यार्थी मतदाता बनने से वंचित रह जाएंगे।

इस पूरे प्रदर्शन के दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष नंदलाल खटीक, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रत्याशी महेंद्र चौधरी, प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य रितिक कीर, छात्रसंघ महासचिव सीताराम सैनी, सीपी कुमावत, अमरजीत नागर, नगेन्द्र कुमावत, पवन धाकड़, जोधराज सिंह, बनवारी बराला, दिलखुश कुमावत, ऋषिराज चौधरी, प्रदीप चौधरी, दीपक गहलोत, प्रशान्त पारीक, मोहित शर्मा, किशन साहू, राजवीर चंदेल, बजरंग मेघवंशी, देवराज गुर्जर, देशराज जाट, सुरेंद्र कुमावत, महेंद्र दायमा, अजय शर्मा, बोनी आचार्य, अनिरुद्ध सिंह, गणेश प्रजापत, रूपचंद खटीक, नरेंद्र दायमा, विकास कुमावत, जीतराम धाकड़, विजय सिंह, विशाल जाट एवं दिनेश कुमावत सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

error: Content is protected !!