लम्पि स्किन डिजीज का कहर, एडवाइजरी की जारी, संक्रमित पशुओं को किया आईसोलेट

केकड़ी 6 अगस्त (पवन राठी)राज्य के पश्चिमी भाग में पशुओं में फैले रम्पी स्किन डिजीज रोग ने क्षेत्र में दस्तक देकर अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है।इसके लिए पशुपालन विभाग ने सर्वे करवाना शुरू कर दिया है जो जारी है।
पशु चिकित्सालय प्रभारी डॉ नरेंद्र चौहान ने बताया कि विभाग ने पशुपालकों को अलर्ट जारी कर दिया है और दवाओं का छिड़काव करवाया गया है।पशु पालकों एडवाईजरी जारी कर कहा गया है कि संक्रमित पशुओं को अन्य पशुओं से दूर रखें और गंभीर संक्रमित पशुओं को आइसोलेट भी किया गया है।
डॉ चौहान ने बताया कि क्षेत्र में अब तक 12 पशु इस बीमारी की चपेट में आ चुके है देवगांव में 4 गुलगांव व निमोद में2-2जूनिया बघेरा पारा व लसाडिया में 1 -1 पशु संक्रमित पाये गए है।
इसके अलावा जूनिया में 15 बघेरा में 15 पारा में 20 देवगांव में 30 साकरिया 16 एकल सिंघा में 10 बीरवाड़ा में 15 पशुओं को सस्पेक्टेड माना गया है।अभी तक किसी भी पशु की मौत नही हुई है संक्रमित पाए गए सभी 12 पशुओं की हालत उपचार के बाद ठीक है।

error: Content is protected !!