तीर्थराज पुष्कर का अयोध्या की तर्ज पर होगा विकास – राठौड़

पुष्कर ! राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री धर्मेंद्र राठौड ने कहा कि तीर्थराज पुष्कर का अयोध्या की तर्ज पर विकास होगा।
निगम अध्यक्ष राठौड़ राजस्थान पर्यटन विकास निगम द्वारा संचालित होटल सरोवर के जीर्णोद्धार के शुभारंभ के अवसर पर औपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा है कि तीर्थराज पुष्कर को अयोध्या की तर्ज पर विकसित किया जाएगा एवं इसके लिए प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार की मंशा है कि ब्रह्मा मंदिर का जीर्णोद्धार, पुष्कर सरोवर में गंदे पानी के आगमन पर रोक, पुष्कर परिक्रमा मार्ग का आधुनिकरण एवं सौन्दर्यकरण करवाना प्राथमिकता हैं।
उन्होंने बताया कि पुष्कर को राजस्थान सरकार ने बजट 2022 23के अनुसार पुष्कर में योजनाबद्ध तरीके से विकास सैन्दर्यकरण एवं आधुनिकरण करने के लिए कृत संकल्प है !
इस अवसर पर उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि राजस्थान सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया है !इससे राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और नये पर्यटन क्षेत्र विकसित किए जाएंगे !
उन्होंने बताया कि पुष्कर को टेंपल टाउन बनाया जाएगा एवं योजनाबद्ध तरीके से विकास किया जाएगा।
राजस्थान पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक विजय पाल सिंह ने बताया कि निगम की होटल सरोवर पुष्कर के नवीनीकरण जीर्णोद्धार में एक करोड़ रुपए की लागत के विकास कार्य कराए जाएंगे। निगम देश एवं विदेश से आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराएगा।
उन्होंने बताया कि निगम की होटलों का जीर्णोंद्धार ,सौंदर्य करण आधुनिकरण कर आरटीडीसी का पुराना वैभव लौटेगा और हम बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे।
राजस्थान पर्यटन विकास निगम द्वारा आयोजित जीर्णोद्धार कार्यक्रम पुष्कर खाटू श्याम जी दुखान्तिका के कारण सूक्ष्म एवं औपचारिक रहा ! इस अवसर पर दुखान्तिका में मृत व्यक्तियों को 2 मिनट का मौन रख श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
इस अवसर पर राजस्थान सरकार के कृषि मंत्री लालचंद कटारिया सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र गुढा सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री भजन लाल जाटव राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री खिलाड़ी लाल बैरवा राजस्थान केश कला बोर्ड के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री महेंद्र गहलोत राजस्थान वंशावली बोर्ड के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री राम सिंह राव राजस्थान शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के उपाध्यक्ष डूंगरमल गैदर राजस्थान फाउंडेशन के कमिश्नर धीरज श्रीवास्तव दैनिक वरिष्ठ पत्रकार दीनबंधु चौधरी अजमेर डेयरी के सदर रामचंद्र चौधरी पूर्व जिला प्रमुख रामस्वरूप चौधरी पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर महेंद्र सिंह गुर्जर डॉ श्रीगोपाल बाहेती सागर शर्मा शक्ति प्रताप सिंह राठौर समता राम जी महाराज चंपालाल जी महाराज कमल बाकोलिया विजय जैन महेंद्र सिंह रलावता गिरधर तेजवानी,दीपक साहनी दामोदर शर्मा सौरभ बजाड शिव कुमार बंसल उपखंड अधिकारी सुखराम पिंडेल तहसीलदार संदीप शर्मा उद्योगपति अशोक पाटनी राजेंद्र गोयल अजय तैन्गौर सुरेश्वर शैली नौरत गुर्जर सर्वेश पारीक मंजू बलाई रागिनी चतुर्वेदी लक्ष्मी बुंदेल हेमंत जोधा कृपाल सिंह राठौड़ पार्षद रवि बाबा धीरज जादम शम्भू चौहान ओमप्रकाश डोलिया टीकम शर्मा तारा चंद गहलोत बैघनाथ पाराशर कालू दायमा गोपाल तिलानिया बाबूलाल दग्दी कानाराम चोटिया कालूराम डूडी राजा मोहन जी धायल भेरू लाल गुर्जर नरेंद्र सहारन रनि शर्मा बलराम शर्मा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

प्रेम प्रकाश आश्रम में विशाल सहस्त्रधारा
पुष्कर हुआ भक्ति मय
नेताओं का लगा जमावड़ा

पुष्कर ! कर्ता करे ना कर सके… शिव करे सो होय…
तीनो लोक नो खंड में… शिव से बड़ा ना कोय…
श्रावन मास के अंतिम सोमवार के अवसर पर आज प्रेम प्रकाश आश्रम में स्थित शिव मंदिर में विशाल सहस्त्रधारा एवं रुद्राभिषेक का आयोजन राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री धर्मेंद्र राठौड द्वारा किया गया। श्रावण मास के अंतिम सोमवार के अवसर पर आज दूध दही चंदन शहद गंगाजल एवं पंचामृत से अभिषेक कर सहस्रधारा का आयोजन किया गया एवं शाम को नयनाभिराम श्रृंगार कर महा आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया !

निगम के अध्यक्ष राठौड़ की भव्य एवं विशाल सहस्त्रधारा में आज पूरा माहौल भक्तिमय रहा!
राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री धर्मेंद्र राठौड के पारिवारिक कार्यक्रम विशाल सहस्त्रधारा में दिन भर कांग्रेसी नेताओं का जमावड़ा लगा रहा !सहस्त्रधारा में राजस्थान सरकार के निर्माण विभाग मंत्री भजन लाल जाटव उद्योग मंत्री शकुंतला रावत राजस्थान केश कला बोर्ड के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री महेंद्र गहलोत राजस्थान वशांवली बोर्ड के अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री रामसिंह राव अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री खिलाड़ी लाल बैरवा राजस्थान फाउंडेशन के कमिश्नर धीरज श्रीवास्तव राजस्थान शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के उपाध्यक्ष डूंगर मल गैदर अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी जिला कलेक्टर अशंदीप पुलिस अधीक्षक चुना राम उपखण्ड अघिकारी सुखराम पिंडेल तहसीलदार संदीप शर्मा पूर्व जिला प्रमुख रामस्वरूप चौधरी महेंद्र सिंह गुर्जर डॉ श्री गोपाल बाहेती राजकुमार जयपाल रामनारायण गुर्जर शिव कुमार बंसल नोरत गुर्जर हेमंत जोधा अजय तेन्गौर हेमन्त जोधा गुल्ला भाई कृपाल सिंह राठौड़ सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

error: Content is protected !!