लम्पी स्किन डिजीज के बारे में ली जानकारी
गौशाला का किया ओचक निरीक्षण
पुष्कर! राजस्थान के कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने आज पुष्कर के प्रवास के दौरान पुष्कर के प्रेम प्रकाश आश्रम में कृषि एवं पशुपालन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समीक्षा बैठक लेकर अजमेर में अजमेर जिले में फैल रहे लम्पी स्कीन संक्रमण के बारे में विस्तृत जानकारी ली।
पशुपालन मंत्री कटारिया ने अजमेर जिले में लम्पी स्कीन संक्रमण के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अजमेर में पदस्थापित कर्मचारियों एवं अधिकारियों की वर्तमान स्थिति, अजमेर की गौशाला में गौ माता की स्थिति, संक्रमण से मरने वाले पशुओं , अजमेर जिले के पशु चिकित्सालय में उपलब्ध दवाइयों की स्थिति एवं चिकित्सालयों में दवाइयों के कमी को दूर करने, के संदर्भ में विस्तृत विचार विमर्श किया।
कृषि मंत्री कटारिया ने सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र गुढ़ा एवं राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री धर्मेंद्र सिंह राठौड़ के साथ श्री राम गुरु परमार्थ गोशाला नांद का औचक निरीक्षण किया। पशुपालन मंत्री कटारिया ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गौशालाओं में लम्पी स्कीन डिजीज से पीड़ित पशुओं को स्वस्थ पशुओं से अलग रखने, एवं आइसोलेशन वार्ड बनाने के निर्देश प्रदान किए। समीक्षा बैठक में पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ प्रफुल्ल माथुर वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ सुनील घीया डॉ अशोक यादव डॉ सुधाकर सैनी डॉ विष्णु प्रकाश अजय सैनी भवानी सिंह राठौड़ सुखदेव चोपड़ा सुरेंद्र चौधरी श्री राम गुरु परमार्थ गौशाला नांद के समताराम जी महाराज पूर्व जिला प्रमुख रामस्वरूप चौधरी शिव कुमार बंसल अजय तेन्गोर कानाराम चोटियां हेमंत जोधा सहित कृषि विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारी भी मौजूद थे।