लम्पी स्किन डीजिज के रोकथाम एवं उपचार के संबंध में बैठक

दिनांक 08.08.2022 को प्रातः 11:30 बजे जिला कलक्टर महोदय की अध्यक्षता मे इस कार्यालय के समिति कक्ष मे लम्पी स्किन डीजिज के रोकथाम एवं उपचार के संबंध में बैठक आयोजित हुई जिसमें निम्नानुसार जनप्रतिनिधि / अधिकारीगण उपस्थित हुये :
1. श्री रामचन्द्र चौधरी – अध्यक्ष, अजमेर डेयरी
2. श्री सुषील कुमार – आयुक्त, नगर निगम अजमेर
3. श्री हेमन्त स्वरूप माथुर – मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर
4. डॉ. प्रफूल्ल माथुर – संयुक्त निदेषक, पषुपालन विभाग, अजमेर
5. डॉ. के.डी. नाथावत – उप निदेषक, पषुपालन विभाग, अजमेर
6. श्री संतोष प्रजापति – जन सम्पर्क अधिकारी, अजमेर
7. श्री लादूराम चौधरी – उप प्रबन्धक, अजमेर डेयरी
8. श्री बृज मोहन सेन – प्रभारी, कांजी हाउस नगर निगम अजमेर
9. श्री रणजीत मल लोढा – उपाध्यक्ष, पुष्कर गौआदि पषुषाला अजमेर
10. श्री राजेष पाराषर – सचिव, पुष्कर गौआदि पषुषाला अजमेर
11. श्री संजय – कोषाध्यक्ष, पुष्कर गौआदि पषुषाला अजमेर
बैठक के प्रारम्भ में संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग, अजमेर द्वारा लम्पी स्किन डीजिज की रोकथाम एवं बचाव के संबंध में की जा रही कार्यवाही एवं प्रयासों के बारे मे विस्तार से बताया गया तत्पश्चात बैठक में निम्नानुसार चर्चा की गई :
1. रोग का उपचार व टीकाकरण :- इस संबंध मे संयुक्त निदेशक, पशुपालन विभाग. अजमेर द्वारा दवाईयों की काला बाजारी होनी की संभावना बताते हुये नियन्त्रण हेतु प्रकोष्ट का गठन करने का निवेदन किये जाने पर जिला कलक्टर महोदय द्वारा सहायक कलक्टर (मुख्यालय) के नेतृत्व में जिला औषधी नियन्त्रक तथा संयुक्त निदेशक, पशुपालन विभाग अजमेर को सम्मिलित करते हुये प्रकोष्ट का गठन करने के निर्देश प्रदान कियें। प्रकोष्ट द्वारा निजी दवा विक्रेताओं के स्टॉक की जांच की जायेगी तथा आवश्यक दवाओं की कालाबाजारी की संभावनाओं के दृष्टिगत सघन जांच की जायेगी। इसके अतिरिक्त संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग को दवाईयों की उपलब्धता तथा वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने की व्यवस्था करने के निर्देश प्रदान किये।
2. गौशाला की जांच :- इस संबंध में जिला कलक्टर महोदय द्वारा संयुक्त निदेशक, पशुपालन विभाग अजमेर को निर्देशित किया कि वे ऐसी गौशालाएं जिनमे 200 से अधिक गाये है उनका निरीक्षण सभी 16 नोडल अधिकारियों से तुरन्त करवाया जाये, तथा इस बाबत् समुचित कार्यवाही सुनिश्चित कर प्रतिदिन रिपोर्ट जिला कलक्टर महोदय को प्रस्तुत करेंगे।
3. प्रचार प्रसार इस संबंध मे संयुक्त निदेशक, पशुपालन विभाग, अजमेर को निर्देशित किया कि वे उनके द्वारा नियुक्त किये गये 16 नोडल अधिकारियों को निर्देशित करे कि वे अपने क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों के स्तर पर 15 दिन में पशुपालकों की बैठक आयोजित करे जिसमे पशुपालकों को सभी आवश्यक निर्देश दिये जायें। इस संबंध में उप प्रबन्धक, अजमेर डेयरी द्वारा यह अवगत कराये जाने पर कि उनके द्वारा प्रचार प्रसार हेतु पेम्प्लेट व पोस्टर का प्रारूप उपलब्ध कराने पर तैयार कर उपलब्ध करा दिये जायेंगे के संबंध में संयुक्त निदेशक, पशुपालना विभाग, अजमेर को निर्देशित किया कि वे पेम्प्लेट, पोस्टर का नमूना अजमेर डेयरी को उपलब्ध करावें। जिसमें सभी नोडल अधिकारीगण, प्रकोष्ट प्रभारीगण, पशु चिकित्सकगण व सम्बन्धित विकास अधिकारीगण के नाम व नम्बर भी प्रदर्शित किये जायें। अजमेर डेयरी द्वारा दस हजार पेम्प्लेट, दो हजार पोस्टर तैयार कराकर संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग को 3 दिवस मे उपलब्ध कराये जाये जिनका विकास अधिकारियों व पशुपालन विभाग के कार्मिकगण के माध्यम से वितरण / डिस्प्ले करवाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जायें।
4. मृत पशुओं के निस्तारण : इस संबंध में इस कार्यालय के आदेश क्रमांक 72 दिनांक 06.08.2022 से अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी जिला परिषद, अजमेर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया हुआ है। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद अजमेर को निर्देशित किया कि वे उक्त आदेश में निर्देशित कार्यवाही करावे, तथा मृत पशु निस्तारण के प्रोटोकॉल की समुचित पालना करावें। साथ ही प्रतिदिन की रिपोर्ट प्राप्त करें। इस संबंध में संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग अजमेर द्वारा बताया कि आवारा पशुओं में इस बीमारी की रोकथाम एक बड़ी चुनौती है जिसके लिए आईसोलेशन वार्ड का निर्माण जो अजमेर में किया जा चुका है उसी प्रकार नगर पालिका / ग्राम पंचायत जिसमे भी इस बीमारी का प्रकोप है वहां भी आईसोलेशन वार्ड का सृजित होना आवश्यक बताया। इस संबंध में जिला कलक्टर महोदय द्वारा मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद अजमेर को नोडल अधिकारी तथा अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद अजमेर को सहायक नोडल अधिकारी बनाने के निर्देश प्रदान करने के साथ ही आईसोलेशन वार्ड का निर्माण सम्बन्धित नगर निगम / परिषद / पालिकाओं के क्षेत्र में उनके द्वारा इसी प्रकार पंचायत क्षेत्रों मे सम्बन्धित विकास अधिकारियों द्वारा करने के निर्देश दिये तथा पशुपालन विभाग द्वारा सम्बन्धित नगरीय विकास अथवा ग्राम पंचायत से समन्वय कर अपने अपने क्षेत्राधिकार मे सोडियमहाईपोक्लोराईड का छिड़काव कराने के निर्देश दिये। सम्बन्धित नगरीय निकाय अथवा ग्राम पंचायत द्वारा आईसोलेशन सेन्टर पर आधारभूत सुविधायें उपलब्ध कराई जायेगी। सम्बन्धित नगरीय निकास द्वारा पशु एम्बुलेन्स की भी व्यवस्था की जायें।
5. नियन्त्रण कक्ष :- जिला कलक्टर महोदय द्वारा कलेक्ट्रेट अजमेर में स्थापित नियन्त्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी तथा सहायक प्रभारी अधिकारी, उप निदेशक क्षेत्रीय रोग निदान केन्द्र अजमेर को निर्देशित किया गया कि वे नियन्त्रण कक्ष में नियुक्त समस्त कार्मिकों की बैठक लेकर उनके कर्तव्यों का बोध करायें तथा प्रतिदिन समुचित समीक्षा की जायें। संयुक्त निदेशक, पशु पालन विभाग अजमेर कन्ट्रोल रूम को सभी आवश्यक टेलिफोन नम्बर उपलब्ध करावाये तथा रजिस्टर की नियमित समीक्षा करें। सभी कन्ट्रोल रूम कार्मिकगण को सेन्सिटाइज करने की जिम्मेदारी संयुक्त निदेशक पशुपालन की रहेगी।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद अजमेर द्वारा बताया कि लम्पी स्किन रोग के उपचार व रोकथाम हेतु आवश्यक दवाईयां व वैक्सीन हेतु माननीय विधायकगणों से विधायक मद से क्रय की जाने हेतु स्वीकृति जारी कराने हेतु पत्र प्राप्त हो रहे है जिसके संबंध में राज्य सरकार से मार्गदर्शन प्राप्त किया जा रहा है।
संयुक्त निदेशक, पशुपालन विभाग, अजमेर द्वारा नियुक्त किये गये 16 नोडल अधिकारियों को मॉनिटरिंग हेतु वाहन उपलब्ध कराने का निवेदन किया गया जिसके संबंध में जिला
कलक्टर महोदय द्वारा प्रस्ताव शासन को भिजवाने के निर्देश प्रदान किये। अन्त में जिला कलक्टर महोदय द्वारा समस्त अधिकारियों को प्रदत्त निर्देशों अक्षरत् पालना
सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान कर बैठक सधन्यवाद समाप्त हुई।
(रामचन्द्र चौधरी)
अध्यक्ष

error: Content is protected !!