सिन्ध स्मृति दिवस पर 14 अगस्त को संगोष्ठियां व भारत माता पूजन पर आयोजित

अजमेर 11 अगस्त- भारतीय सिन्धु सभा महानगर अजमेर की सभी ईकाईयांे की ओर से 14 अगस्त को 6 स्थानों पर सिन्ध स्मृति दिवस पर भारत माता पूजन व संगोष्ठियों का आयोजन करेगें। ऐसा निर्णय महानगर अध्यक्ष नरेन्द्र बसराणी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया।
महानगर मंत्री महेश टेकचंदाणी ने बताया कि अखण्ड भारत से सिन्ध के अलग होने पर 14 अगस्त को सिन्ध स्मृति दिवस पर बाल संस्कार शिविर में तैयार हुये विद्यार्थियों का देश भक्ति कार्यक्रम, शिक्षाविद् व साहित्यकारों के विचार व वरिष्ठजनों द्वारा विभाजन की त्रासदी के दर्द से रूबरू होने के अलावा भारत माता पूजन व सिन्ध के मानचित्र पर पूजन के साथ कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें।
संगठन मंत्री मोहन कोटवाणी ने बताया कि ईकाई वैशाली नगर ऐं झूलेलाल सेवा मण्डली, वैशाली नगर के साथ झूलेलाल मन्दिर, प्रेम प्रकाश आश्रम मार्ग पर होगा जिसमें वक्तागणप्रकाश जेठरा,अध्यक्ष झूलेलाल मन्दिर, मंजू लालवाणी, प्रदेश महामंत्री महिला ईकाई व जी.डी.वृदंाणी, अध्यक्ष वैशाली सिन्धी सेवा समिति होगें। ईकाई पंचशील नगर ऐं पूज्य सिन्धी पंचायत, पंचशील नगर में सिन्धु भवन पर होगा जिसमें वक्ता राधाकिशन आहूजा व मोहन चेलाणी होगें। ईकाई धोला भाटा की ओर से लीलेश्वर महादेव मन्दिर पर होगा वक्तागण – मोहन तुलस्यिाणी, प्रदेश संत सम्पर्क प्रमुख व श्री नन्दलाल होगें।.सिन्धुवाडी ईकाई की ओर से स्वामी सर्वानन्द विद्यालय, आशा गंज वक्तागण दीदी महेश्वरी गोस्वामी, प्राचार्या हरीसुन्दर विद्यालय होगीं । ईकाई अजय नगर की ओर से पार्वती उद्यान, अजयनगर यू.आई.टी कॉलोनी में वक्ता शिक्षाविद् राधाकिशन मोटवाणी होगें। ईकाई चन्द्रवरदाई नगर शिव मन्दिर, चन्द्रवरदाई नगर पर होगा।
महेश टेकचंदाणी,
9413691477

error: Content is protected !!