संत निरंकारी मिशन की वननेस वन श्रंखला-2 संपन्न हुई

केकड़ी 14 अगस्त (पवन राठी)सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज का महावाक्य प्रदूषण अंदर हो या बाहर दुखदाई है इसी को ध्यान में रखते हुए संत निरंकारी मिशन द्वारा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के बैनर तले सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के पावन आशीर्वाद से आज देवगांव गेट बाहर स्थित मुक्ति धाम के अंदर पौधारोपण अभियान वननेस वन श्रंखला-2 संपन्न हुई।
केकड़ी ब्रांच मीडिया सहायक राम चंद टहलानी ने बताया कि सर्वप्रथम सद्गुरु प्रार्थना हुई इसके पश्चात पौधारोपण को सुंदर रूप देने के लिए टांकावास ब्रांच के मुखी कालूराम निरंकारी गुलगांव ब्रांच मुखी गोपाल लाल खटीक के सानिध्य में टीमों का गठन किया गया।
पौधारोपण अभियान के मुख्य अतिथि केकडी नगर पालिका चेयरमैन कमलेश साहू एवं विशिष्ट अतिथि लायंस क्लब के सत्यनारायण न्याति थे।
केकड़ी ब्रांच मुखी अशोक कुमार रंगवानी ने बताया कि प्रकृति एवं पक्षियों का ध्यान रखते हुए इस पौधारोपण अभियान में लगभग 200 पौधे लगाए गए। जिसमें गुड्डल,नीम,हारसिंगार,जामुन, आम,शहतूत,आंवला,बोरड़ी, अमरूद,’करूँदा,पीपल के पौधों का ‘पौधारोपण किया गया जिसका लगातार 3 वर्षों तक पूरा ध्यान रखा जाएगा यह सभी पौधे केकड़ी के समाजसेवी कृष्णानंद तिवाड़ी ने नि:शुल्क उपलब्ध कराएं हैं।
इस वननेस वन शृंखला 2 के कार्यक्रम में लगभग 130 सेवादारों ने सेवादल इंचार्ज बालूराम कहार व लक्ष्मण धनजानी के नेतृत्व में पौधारोपण कर संपूर्ण मुक्तिधाम में सफाई कर लगभग 3 ट्रॉली कचरा बाहर निकाला गया एवं परिसर की धुलाई करी। इस अभियान के दौरान केकड़ी के प्रमुख व्यवसायी आनंद शारदा, दुर्गेश राठी,भंवर लाल फतेहपुरिया,दिनेश गर्ग,राकेश कुमार,भंवर बज मुक्तिधाम अध्यक्ष कैलाश गर्ग सहित केकड़ी की कई संस्थाओं के पदाधिकारियों,सदस्यों एवं शहर के कई महानुभावों ने अवलोकन कर मिशन के कार्यों की सराहना की।

error: Content is protected !!