आरपीएससीः- हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

अजमेर, 15 अगस्त। राजस्थान लोक सेवा आयोग में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। आयोग अध्यक्ष श्री संजय कुमार श्रोत्रिय द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। अपने उद्बोधन में उन्होंने आयोग के सभी कार्मिकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। इससे पूर्व आयोग कार्मिकों द्वारा सदस्य श्रीमती राजकुमारी गुर्जर, डाॅ. संगीता आर्य, श्री जसवंत सिंह राठी, श्री बाबूलाल कटारा, डाॅ. मंजू शर्मा एवं वरिष्ठ अधिकारियों का साफा पहनाकर एवं बुके भेंट कर अभिनंदन किया गया।

आयोग सचिव श्री एच.एल अटल ने बताया कि आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोग भवन की विशेष सजावट तथा रोशनी की व्यवस्था गई। हर घर तिरंगा अभियान के तहत सभी कार्मिकों को तिरंगे के बैज का वितरण किया गया। आयोग कार्मिकों द्वारा अपने घरों पर तिरंगा फहराने के साथ ही अन्य व्यक्तियों को भी इसके लिए प्रेरित किया गया।

समारोह में सहायक सचिव श्री जगदीश रामचंदानी, सहायक अनुभाग अधिकारी श्रीमती भावना किशनानी, सहायक प्रोग्रामर श्री गौरव सावरिया, कनिष्ठ लेखाकार श्री विवेक गौड, लिपिक ग्रेड-प्रथम श्रीमती अभिलाषा बंसल, श्री प्रवीण मीना, श्री नेमाराम बडारिया, श्री लक्ष्मण सिंह, श्री महिपाल सिंह रावत, श्री महेन्द्र कुमार एवं सहायक कर्मचारी श्रीमती कमला भील को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए गए।

error: Content is protected !!