हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 76 वां स्वतंत्रता दिवस

अजमेर, डिफेंडर्स ऑफ फेथ संस्था द्वारा 76 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में संस्था द्वारा चार बस्तियों में संचालित निःशुल्क कक्षाओं “एकम” में ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। एमडीएस यूनिवर्सिटी चौराहे पर स्थित बस्ती में संस्था द्वारा मां संस्था के साथ बस्ती के लोगों को साथ ले कर ध्वाजारोहण किया गया। उसरी गेट स्थित लोहार बस्ती में एडवोकेट एस के गोयल जी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। जीसीए कॉलेज के बाहर स्थित झाड़ू वालों की बस्ती में वर्धमान महावीर खुला विश्विद्यालय के निदेशक क्षेत्रीय केंद्र अजमेर श्री अनुरोध गोधा जी द्वारा सहायक कुल सचिव श्री रवि सागर बुआ, अनुभाग अधिकारी श्री मनोज खत्री व अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया। परबतपुरा स्थित बस्ती में बस्ती के ही लोगों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के साथ सभी स्थानों पर भारत माता की जय के नारे लगाए गए व सभी बच्चों व बास्तीवालों को चॉकलेट व मिठाई वितरित की गई। परबतपुरा बस्ती पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य, संगीत और ढोल वादन भी प्रस्तुत किया गया। संस्था द्वारा स्वतंत्रता के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में 5 बंगला रोड रेलवे कॉलोनी ने 75 वृक्ष लगाए गए। इस कार्य में कॉलोनी के लोगों द्वारा भी भरजारोहण के उपरांत कॉलोनी के लोगों के सहयोग से 75 वृक्ष लगाए गए। इस पूरे कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष ललित खत्री,

error: Content is protected !!