*प्रांतपाल के जन्म दिवस पर लायंस क्लब द्वारा तुलसी के 51 पौधों का निशुल्क वितरण*

केकड़ी 16 अगस्त(पवन राठी) लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233E2 के प्रांतपाल सेवा कार्य में अग्रणीय लायन दिलीप तोषनीवाल के जन्मदिवस पर लायंस क्लब केकड़ी के सदस्यों द्वारा अजमेरी गेट पर 51 तुलसी के पौधों गमलों सहित 51 परिवार के सदस्यों को वितरण किए गए व साथ ही मिठाई का वितरण किया गया । व उन्हें उचित देखभाल करने के लिए कहा गया । क्लब अध्यक्ष लायन राजेंद्र सोनी, क्लब प्रशासक लायन दिनेश गर्ग, निवर्तमान अध्यक्ष लायन एस एन न्याति , सचिव लायन पुरुषोत्तम गर्ग, सहसचिव लायन भारत माहेश्वरी, लायन मनोज पांड्या, कोषाध्यक्ष लायन विनय पांड्या, लायन अरुण शाह, लायन शैलेंद्र वाधवानी,लायन जगदीश फतेहपुरिया ने उनके उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु एवं उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की ।

error: Content is protected !!