तीन दिवसीय णमोकार महामंत्र अनुष्ठान निष्ठापन समारोह 19 – 21 अगस्त

परम पूज्य गणिनी आर्यिकारत्न गुरु माँ 105 श्री संगममति माताजी ससंघ के सानिध्य में विद्यासागर तपोवन छतरी योजना में
35 दिवसीय णमोकार महामंत्र आराधना निष्ठापन महोत्सव धूमधाम से आयोजित किया जा रहा है आपको विदित होगा कि पिछले 1 महीने से अद्भुत धर्म प्रभावना छतरी योजना स्थित विद्यासागर तपोवन में संगम मति माताजी के माध्यम से हो रही है णमोकार महामंत्र अनुष्ठान जो कि पिछले 35 दिनों से प्रभावना युक्त चल रहा है इसी क्रम में अनुष्ठान के निष्ठापन महोत्सव तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत मनाया जा रहा है जिसकी रूपरेखा निम्न प्रकार है
19 अगस्त 2022 को णमोकार महामंत्र जाप संघ संचालिका सोनम अजीत विनायका सूरत द्वारा करवाया जाएगा इस उपलक्ष में भव्य महा आरती 19 अगस्त को शाम 6:45 पर पार्श्वनाथ कॉलोनी मंदिर से प्रारंभ होगी और 7:45 पर आयोजन स्थल विद्यासागर तपोवन पहुंचकर महाआरती होगी उसके पश्चात जाप अनुष्ठान होगा

20 अगस्त को प्रातः 5:00 बजे से लेकर 21 अगस्त प्रातः 5:00 बजे तक 24 घंटे का अखंड णमोकार जाप सकल दिगंबर जैन समाज अजमेर के माध्यम से किया जाएगा

21 अगस्त को आयोजन का विशेष दिन है इस दिन भव्य पंडाल में 35 मंडलों पर पूजन की जाएगी विश्व शांति महायज्ञ के बाद भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी शोभा यात्रा का मार्ग छतरी योजना पार्श्वनाथ कॉलोनी मित्तल चैंबर्स आदि रहेगा
विधान महोत्सव के वात्सल्य भोज पुण्यार्जक श्री सुनील खटोड़ एवं विधान के सौधर्म इंद्र सुनील सोनिया जैन होंगे चातुर्मास अध्यक्ष सुनील जैन होकरा ने बताया कि अनुष्ठान में संपूर्ण अजमेर दिगंबर जैन समाज के सभी मंडलों को आमंत्रित किया गया है भव्य शोभायात्रा में बैंड बाजे घोड़े रथ आदि निकाले जा रहे हैं आयोजन को सफल बनाने में सुनील जैन सहित प्रदीप पाटनी विजय जैन महावीर अजमेरा सुनील पालीवाल कमल सोगानी कमल बड़जात्या मनीष पाटनी विपिन चांदीवाल विशाल अजमेरा अशोक अजमेरा गौरव पाटोदी माणक बड़जात्या आदि उपस्थित थे

चतुर्मास अध्यक्ष सुनील जैन होकरा 9414002256

error: Content is protected !!