केकड़ी 30 अगस्त(पवन राठी), लायंस क्लब केकडी एवं डी डी नेत्र फाउंडेशन कोटा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित विशाल निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लायंस भवन जयपुर रोड केकड़ी में स्वर्गीय श्रीमती सुशीला देवी न्याती की पुण्य स्मृति में न्याति परिवार द्वारा आयोजित हुआ । समारोह के मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी विकास कुमार पंचोली ने कहा कि आंख है तो जहान है आंखों के बिना जीवन अधूरा है , उन्होंने कहा कि नेत्र ज्योति दिलाने से बढ़कर दुनियां में कोई धर्म नहीं है । समारोह के विशिष्ट अतिथि माहेश्वरी मंडल के निवर्तमान अध्यक्ष छीतर मल न्याति ने लायंस क्लब के सेवा कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की । विशिष्ट अतिथि पूर्व सरपंच संघ अध्यक्ष धर्मीचंद न्याति ने कहा कि लायंस क्लब केकड़ी आज तक नेत्र ज्योति स्वास्थ्य शिविर जरूरत मंद की सेवा करता हुआ आया है ,जो कि एक बहुत बड़ा कार्य हैं, उन्होंने कहा के कैंप में आये हुई मरीजों की नेत्र ज्योति में वृद्धि हो ,ऑपरेशन सफल हो । ग्राम पंचायत खवास की सरपंच एवं माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्ष उर्मिला न्याती ने सभी के ऑपरेशन सफल होने की कामना की । लायंस क्लब के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सोनी ने सभी अतिथियों का अपने उद्बोधन में स्वागत किया । क्लब प्रशासक दिनेश गर्ग ने बताया कि नेत्र ऑपरेशन शिविर के साथ साथ फिजियोथेरिपी का शिविर डॉ रामेश्वर चौधरी द्वारा लगाया गया जिसमें 44 मरीजों की जांच कर फिजियोथेरिपि की गई । सचिव पुरुषोत्तम गर्ग के अनुसार आयोजित नेत्र चिकित्सा शिविर में 214 मरीजों की जांच कर 107 मरीजो को चयनित कर कोटा ले जाया गया । डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा के नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर निकिता मंडावर डॉ मनदीप कौर ने मरीजों की जांच की । कंपाउंडर नरेंद्र लोधा ,अर्जुन कुशवाहा,
दुर्गेश नायक ,अनिल सुमन, लोकेश शर्मा ,गिरिराज मीणा ने मेडिकल जांच कर दवाइयां वितरण की । प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन एस एन न्याती ने बताया कि सचिन पुरुषोत्तम गर्ग ,कोषाध्यक्ष विनय पांड्या, उपाध्यक्ष राकेश जैन, दिनेश मेवाड़ा ,सह सचिव भरत माहेश्वरी ,आसाराम जांगिड़ ,जगदीश फतेहपुरिया, अनिल बंसल ,मुरारी गर्ग, अमित पारीक ,डॉक्टर बृजेश गुप्ता ,
पदम रांटा, विनय कटारिया ,कैलाश गर्ग ,अनिल दत्त शर्मा ,नितिन टांक राकेश जोशी, निरंजन चौधरी ने अतिथियों का माला पहनाकर साफा वंदन कर , शाल ओढ़ाकर, व स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया । शिविर में अवनीश कुमार न्याति, दीनबंधु राठी ,छोटू लाल गुर्जर , सुखलाल बलाई, मांगीलाल कुमावत ,आकाश वैष्णव, रामप्रशाद आदि का सराहनीय सहयोग रहा । समारोह का संचालन लायन दिनेश गर्ग ने किया ।
