मृतकआश्रितो को पंचायत समिति आवंटन आदेष प्रदान किये गये

श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख की अध्यक्षता में आयोजित जनसुनवाई में मृतकआश्रितो को पंचायत समिति आवंटन आदेष प्रदान किये गये
दिनांक 30.08.2022 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख, जिला परिषद, अजमेर की अध्यक्षता में पूर्व में दिनांक 23.08.2022 को जिला स्थापना समिति की बैठक का आयोजन किया गया था जिसमेंअधीनस्थ पंचायत समितियो में कार्यरत कार्मिको की राजकीय सेवा में कार्यरत रहते हुये मुत्यु होने पर उनके मृतक आश्रितो को अनुकम्पा दिये जाने सबंधी प्रकरण में मृतक आश्रितो को शैक्षणिक योग्यता के आधार परअनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने संबंधी प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया था। इसी क्रम में आज दिनांक 30.08.2022 को मृतक आश्रित श्री इन्द्रराज लोधा को सहायक कर्मचारी के पद पर पंचायत समिति केकड़ी, श्री अभिषेक वैष्णव को कनिष्ठ सहायक के पद पर पंचायत समिति केकड़ी एवं श्री महेन्द्र सिंह चौहान को कनिष्ठ सहायक के पद पर पंचायत समिति जवाजामें नियुक्ति/पदस्थापनआदेष जिला प्रमुख द्वारा प्रदान किये गये।

श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणांे पर तत्काल कार्रवाई के दिये निर्देष
दिनांक 30.08.2022 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में अधीनस्थ विभागो के अतिरिक्त विभिन्न क्षेत्रों संबंधित प्राप्त परिवेदनाओं पर संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारीयों को तत्काल निस्तारण के निर्देष प्रदान किये गये। जिनमें विषेष परिवेदनाए/प्रकरण निम्नानुसार है।
1. ग्रामवासी, ग्राम पंचायत नाडी, पंचायत समिति मसूदा ने अवगत कराया कि ग्राम बालोता का बाड़िया में सेन समाज के शमषान वाले रास्ते में खेत स्थित है। खेत के मालिक ने खेत के दोनो तरफ तारबंदी कर दी है। जिससे शमषान स्थल पर आने-आने का कोई भी रास्ता उपलब्ध नही है। ग्रामवासियों ने इस रास्ते को खुलवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में जिला प्रमुख द्वारा अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय से पत्राचार किया गया।
2. भागचन्द तेली निवासी ग्राम रामगढ, जिला अजमेर ने अवगत कराया कि प्रार्थी के खसरा संख्या 1451, 1459, 1460 का बटवारा सभी खातेदारो की सहमति से हो गया था। तहसीलदार व गिरदावर/पटवारी ने खाते में गलत छेड़छाड़ कर दी है। प्रार्थी ने प्रकरण की जॉच करवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में जिला प्रमुख द्वारा अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय से पत्राचार किया गया।
3. अशोक कुमार सोनी, निवासी, चौहान कॉलोनी, गली नं. 1, बिजयनगर रोड़, ब्यावर ने अवगत कराया कि ग्राम टांटोटी में प्रार्थी की पुष्तैनी जायदाद स्थित है जो कि बिना बंटवारे के संयुक्त रूप से प्रार्थी के स्वामित्व में चली आ रही है परन्तु रामादेवी, दुर्लभ कुमार एवं पत्नी ललिता एवं मोतीलाल द्वारा फर्जी व कुटरचित तरीके से प्रषासन गांवो के संग अभियान में उक्त जायदाद का पट्टा जारी करवा रहे है। प्रार्थी ने उक्त पट्टे को निरस्त करवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में जिला प्रमुख ने विकास अधिकारी, पंचायत समिति सरवाड़ को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
4. समस्त ग्रामवासी ग्राम पनेर तह. रूपनगढ़ जिला अजमेर ने अवगत कराया कि खसरा नं. 245 राजस्व रिकॉर्ड के अनसार मेला मैदान में है जहां पर सांड बाबा (नंदी देवता) का स्थान है। अतिक्रमणकारी द्वारा चबूतरे को तोड़ कर वहां पर अतिक्रमण कर लिया गया है। ग्रामवासियों ने अतिक्रमण हटवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में जिला प्रमुख ने विकास अधिकारी, पंचायत समिति किषनगढ़ को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
5. भंवरलाल निवासी ग्राम गोविंदगढ़, तह. पीसांगन ने अवगत कराया कि प्रार्थी का निवास स्थान कृषि भूमि पर है। जिसका खाता संख्या 278 और खसरा संख्या 681 है। मानसून के चलते नदी नाली उफान पर होने के कारण निवास स्थान तक जाने एवं बच्चो के स्कूल जाने के समस्त रास्ते बंद हो चुके है। सभी जगह पानी भर जाने से जान जोखिम मे डाल कर परिवार के लिये खाने व पीने के पानी का इंतजाम किया जाता है परंतु रास्ता नही होने से पानी का टैंकर भी आ जा नही सकता है। प्रार्थी ने वैकल्पिक रास्ते की व्यवस्था करवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में जिला प्रमुख ने विकास अधिकारी, पंचायत समिति पीसांगन को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
6. प्रार्थीगण, भोपो की ढाणी ग्राम ढसूक ने अवगत कराया कि प्रार्थीगण को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान का आवंटन हुआ है। प्रार्थीगण ने खसरा नं. 1133 में आवंटन के लिये प्रस्ताव भी भिजवाया हुआ है। प्रार्थीगण ने पट्टा दिलवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में जिला प्रमुख ने विकास अधिकारी, पंचायत समिति, अंराई को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
7. प्रार्थी रामेष्वर लाल कुमावत, निवासी वार्ड नं0 21, राजारेडी, किषनगढ़ ने अवगत कराया कि ग्राम सिलोरा में खसरा संख्या 162/59 रकबा 28 बीघा आबादी स्थित है। भू माफिया द्वारा उक्त खसरा पर 2017 से पूर्व बावडी (पक्की दीवार) का निर्माण करवाकर अतिक्रमण करने की कोषिष की गई। इस संबंध कई बार षिकायत करने के बावजूद प्रषासन द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही है। प्रार्थी ने भूमाफिया द्वारा किये गये अतिक्रमण को तुड़वाने एवं भूमाफिया पर कार्यवाही करने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में जिला प्रमुख द्वारा विकास अधिकारी, पंचायत समिति सिलोरा को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
8. ग्रामवासीगण ग्राम लोहागल, ग्राम पंचायत माकड़वाली, पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण ने अवगत कराया कि अतिक्रमणकारियो द्वारा ग्राम लोहागल में स्थित आबादी भूमि, सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर लिया गया है। अतिक्रमियो द्वारा ग्राम पंचायत के सरपंच/सचिव से मिलीभगत कर उक्त भूमि का फर्जी और अवैध तरीके से पट्टा बनवा लिया गया है। सरंपच/सचिव द्वारा कूटरचित दस्तावेजो से अपनी मनमानी करते हुये औने-पौने दामो में वर्तमान में भी पट्टे जारी किये जा रहे है। ग्रामवासियों ने अतिक्रमण हटवाने एवं ग्राम पंचायत के सरपंच/सचिव पर विभागीय कार्यवाही करने हेतु निवेदन किया है। जिला प्रमुख को जनसुनवाई में अनेक ग्राम पंचायतो में अतिक्रमण संबंधी षिकायते प्राप्त होती है।जिला प्रमुख महोदया नेमुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर कोप्राप्त फर्जी पट्टो एवं सरकारी सम्पति को खुर्द-बुर्द करने के प्रकरणो पर कड़ाई से जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देषप्रदान किये।जिला प्रमुख ने फर्जी तरीके से जारी पट्टो पर निर्मित भवनो को हटाने हेतु अजमेर विकास प्राधिकरण को लिखा एवं बेषकीमती सरकारी भूमि को औने-पौने दाम लेकर बेचने वाले सरपंच/सचिव के विरूद्ध कठोर विभागीय कार्यवाही करने हेतु निर्देष प्रदान किये तथा दोषी अतिक्रमियो एवं सरपंच/सचिव के विरूद्ध पुलिस थाने में एफ.आई.आर. भी दर्ज करवाने हेतु निर्देषित किया।
बैठक में श्री हगामी लाल चौधरी, उप जिला प्रमुख, श्री रामदयाल जी जाट, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि, श्री नन्दाराम जी मूण्ड, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि,श्री हेमन्त स्वरूप माथुर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर, श्री प्रफुल्ल चौबीसा, उपनिदेषक, समाज कल्याण विभाग, अजमेर, श्री पुष्पेन्द्र सिंह, उपनिदेषक (कृषि), श्री अनुज कुमार पिंगोलिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अजमेर,श्री सपंत सिंह जोधा, अति. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अजमेर, श्री अरूण कुमार शर्मा, अति.जिला षिक्षा अधिकारी, प्रारम्भिक षिक्षा, अजमेर, श्री कौषल किषोर सामरिया, अधिषाषी अभियंता (जलग्रहण),श्री आर.पी शर्मा, अधिषाषी अभियंता (ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ), श्री अनिल कुमार अरोड़ा, सहायक अभियंता (निर्माण), श्री हेमन्त कुमार गुप्ता, परियोजना अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर, श्री धारू सिंह चौहान, वरिष्ठ लेखाधिकारी, जिला परिषद, अजमेरएवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

दीपक कादीया
7737597589

error: Content is protected !!