अग्रवाल समाज अजमेर की आमसभा व त्रिवार्षिक कार्यकारिणी चुनाव का कार्यक्रम जारी

*5 अक्टुबर को नामांकन व 9 अक्टुबर को आमसभा व चुनाव होंगे*

अजमेर 19 सितम्बर ( ) अग्रवाल समाज अजमेर की कार्यकारिणी की बैठक में लिये गये निर्णयानुसार अग्रवाल समाज अजमेर की त्रिवार्षिक कार्यकारिणी के चुनाव के लिये मनोनीत किये गये निर्वाचन अधिकारी श्री रामचरण बंसल व श्री रमेशचंद मित्तल ने आज चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है चुनाव अधिकारी बंसल व मित्तल के अनुसार अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष 2 पद (1 महिला, 1 युवा), महासचिव, संगठन सचिव, वित्त सचिव, सचिव 7 पद ( 3 पुरुष, 3 महिला, 1 युवा) कुल 14 पदों के लिये चुनाव कराये जायेंगे l इन चुनाव के लिये 5 अक्टुबर बुधवार को प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक नामांकन भरे जायेंगे, 12:00 बजे से 1:00 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच होगी व दोपहर 1:00 बजे से 2:00 बजे तक नाम वापसी का समय निर्धारित किया गया है, यह सभी कार्यक्रम जनकपुरी, गंज अजमेर में होंगे l
चुनाव अधिकारी बंसल व मित्तल ने बताया कि आवश्यक होने पर 9 अक्टुबर रविवार को प्रातः 10:30 बजे से जनकपुरी, गंज अजमेर में होने अग्रवाल समाज अजमेर की आमसभा (साधारण सभा) की बैठक के बाद दोपहर 3:00 बजे तक मतदान कराया जायेगा व मतदान के तुरंत बाद मतगणना कर परिणाम घोषित किया जायेगा l
अग्रवाल समाज अजमेर के महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि 9 अक्टुबर रविवार को 0
प्रातः 10:30 बजे जनकपुरी, गंज अजमेर में अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में संस्था की आमसभा (साधारण सभा) की बैठक आयोजित की जायेगी, बैठक में संस्था की गत आमसभा का कार्यवाही विवरण पढ़ने के बाद महासचिव का प्रतिवेदन, अध्यक्षीय उडबोधन व संस्था की त्रिवार्षिक कार्यकारिणी के चुनाव की कार्यवाही होगी l
अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल समाज अजमेर की आमसभा व चुनाव कार्यक्रम की जानकारी सभी सदस्यों को उपलब्ध कराने के लिये संस्था द्वारा प्रकाशित कराये गये परिपत्र “अग्रपाती” को आज निर्वाचन अधिकारी श्री रामचरण बंसल व श्री रमेशचंद मित्तल, अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल, महासचिव प्रवीण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विनय गुप्ता, संगठन सचिव राजेंद्र अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य अगमप्रसाद मित्तल ने जारी किया l
अग्रवाल ने बताया कि 8 पृष्ठीय इस परिपत्र में आमसभा व चुनाव कार्यक्रम की जानकारी के साथ ही अग्रवाल समाज अजमेर की और से गत 3 वर्ष के कार्यकाल में आयोजित किये गये कार्यों का संक्षिप्त विवरण भी दिया गया है l

शैलेंद्र अग्रवाल, पूर्व पार्षद
अध्यक्ष, अग्रवाल समाज अजमेर
मो 941428092

error: Content is protected !!