टोलफा खरखेड़ी में पशुधन की सेवा।। 80 किलो पशु आहार का वितरण

एक पहल सेवा की ओर (सामाजिक संस्था ) द्वारा आज टोलफा सेन्टर खरेखेड़ी, फाई सागर पर बने सेवा केंद्र पर पशुघन की जिनमे गाय,कुत्ते,ऊंट, बिल्ली और अन्य पशुघन है,उनकी सेवा के लिए दलिया,कुट्टी,चापड़,टोस्ट,का वितरण किया गया,साथ ही साथ टोलफा एनिमल केयर हॉस्पिटल की चेयर पर्सन रिचल राइट,और जेमा ,डॉक्टर लोकेश और और अन्य स्टाफ तथा हर दिल अज़ीज़ सेवाभावी सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन टोलफा के लीगल एडवाइजर श्री अमर सिंह राठौड़ का संस्था के शैलेश गर्ग द्वारा गुलदस्ता और माला पहनाकर स्वागत और अभिनंदन किया गया, सेवा कार्य कर सभी के मन बहुत प्रसन्न हुये, संस्था 2016 से ही वस्त्र बैंक बुक बैंक और खाने से अपने निजी और सहयोग स्तर से जितना भी बन पड़ता है,सेवा कार्य करती आ रही है, इस अवसर पर संस्था के संस्थापक शैलेश गर्ग,श्रीमती बबिता ईनाणी,श्री भीम दत्त शुक्ला ,श्री धर्मेंद्र शर्मा,और टोलफा टीम के सभी सेवक मौजूद थे।।

error: Content is protected !!