राहुल गांधी के 8 वचन की पत्रिका पहुंचाने के कार्यक्रम का शुभारम्भ

अजमेर। गुजरात प्रदेश के 1.करोड़ 55 लाख परिवारों तक राहुल गांधी के 8 वचन की पत्रिका पहुंचाने के कार्यक्रम का शुभारम्भ अजमेर नगर निगम के मनोनीत पार्शद मनवर खान के प्रभार क्षेत्र विधानसभा के दानीलिमड़ा व गोमतीपुर वार्ड से की गई। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं के संग गोमतीपुर वार्ड प्रमुख हामिद राजपूत, दानीलिमड़ा वार्ड प्रमुख इमरान मकरानी, म्यूनिसिपल काउंसलर कमला बेन, पूर्व काउंसलर मीठी बेन, मीना चौहान, फीरोजा आपा, तरुना बेन, जगदीश भाई, साजिद भाई, अन्नूभाई, पप्पूभाई, खलील भाई,आसिफ भाई मौजूद थे।

error: Content is protected !!