निशुल्क चिकित्सा शिविर में 324 मरीजों की जांच कर 32 की भर्ती

केकड़ी 25 सितम्बर(पवन राठी) । निर्मला कोठारी महाविद्यालय सावर एवं जेएनयू मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क मेगा मल्टीस्पेशलिटी चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर का शुभारंभ निर्मला कोठारी कॉलेज बस स्टैंड सावर में जेएनयू के सीनियर लॉईजिंग ऑफिसर राजेंद्र मिठारवाल, कॉलेज निदेशक लॉयन एस एन न्याती, कॉलेज के अध्यक्ष अभिषेक कोठारी ,कोषाध्यक्ष अविनाश कोठारी ,जेएनयू मेडिकल यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ संदीप बख्शी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । कॉलेज के सचिव अवनीश न्याति ने बताया कि जयपुर के स्पेशलिस्ट डॉक्टर प्रसूति और स्त्री रोग विशेषज्ञ ,नवजात शिशु व बाल रोग विशेषज्ञ, हड्डी व जोड़ प्रत्यारोपण रोग विशेषज्ञ, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ ,शल्य चिकित्सक मूत्र गुर्दा व पथरी रोग विशेषज्ञ, त्वचा रोग विशेषज्ञ, नेत्र चिकित्सा रोग विशेषज्ञ, फिजियोथेरेपी रोग विशेषज्ञ ,स्पेसलिस्ट व फिजीशियन द्वारा 324 मरीजों की जांच एवं परामर्श किया गया जिसमें से 32 मरीजों का चयन किया गया । ऑपरेशन योग्य मरीजों को जयपुर बस द्वारा जे एन यू हॉस्पिटल ले गए जहां उनके निशुल्क ऑपरेशन किए जाएंगे । निशुल्क मेगा मल्टीस्पेशलिटी चिकित्सा शिविर में कॉलेज के श्यामलाल नवाल, सुमन कोठारी, राजेंद्र मीणा , शिव राज माली, मनोज कुमार माली , कैलाश चंद्र ,बबीता चौधरी, आशा कुमारी मीणा ,सुमन चौधरी, सोनू रेगर, शंकरलाल वैष्णव ,छोटू लाल गुर्जर एवं दुर्गा देवी वैष्णव ने सराहनीय सहयोग दिया ।
निर्मला कोठारी कॉलेज के निदेशक अध्यक्ष कोषाध्यक्ष सभी 12 चिकित्सकों एवं 13 नर्स कंपाउंडर को माला पहनाकर समृति चिन्ह प्रदान करे सम्मानित किया गया।

error: Content is protected !!