स्व. एस.पी. बालासुब्रमण्यम के ‘‘दिल दिवाना’’ सदाबहार दिलकष गीतो का कार्यक्रम आयोजित

आज दिनांक 26 सितम्बर 2022 – सुर सरगम अजमेर द्वारा आयोजित कार्यक्रम दिल दिवाना में स्व. एस.पी. बालासुब्रमण्यम के सदाबहार दिलकष गीतो का कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें संस्था के सदस्यों द्वारा एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत किये गये। इस श्रंृखला में कृष्ण गोपाल पाराषर द्वारा ‘मेरे रंग में रंगने वाली’, एन.के.माथुर ने ‘हम आपके है कौन’, ललित शर्मा ने ‘सच मेरे यार है’, दिनेष खोरवाल ने ‘तेरी बाहो में गुजरे जमाना’ पेष कर कार्यक्रम को बुलन्दियों पर पहंुचा दिया। सोहनसिंह ने ‘तुमसे मिलने की तमन्ना है’, अनुपम सिंह राठौड ने ‘तेरे मेरे बीच में’, डॉ. शषी चौधरी व दिनेष खोरवाल ने ‘मौसम का तकाजा है’, शषी चौधरी व अनुपम सिंह राठौड द्वारा ‘सुनबेलिया शक्रिया मेहरबानी’, नरेन्द्र सिंह ने ‘आके तेरी बाहो में हर शाम’ प्रस्तुत कर वाह-वाही लुटी। रेखा खोरवाल व दिनेष खोरवाल ने ‘मेरे जीवन साथी प्यार किये जो’, नीरज जैन ने ‘बेखुदी का बड़ा सहारा है, भावविभोर प्रस्तुति दी। बॉलिवुड के पार्ष्वगायक स्व. एस.पी. बालासुब्रमण्यम के गाए गीतो का जादू चहेते दिवानो के दिलो पर छा गया जब राकेष परिहार ने दिल दिवाना बिन सजना के माने ना जैसा सदाबहार गीत पेष किया।
प्रीति जैन व नीरज जैन ने ‘आजा शाम होने आई’, हरीष षर्मा ने ‘बेहतरीन प्रस्तुति देकर कार्यक्रम खुषनुमा बना दिया।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि राजकिषोर शर्मा चैयरमैन नोर्थ व जगदीष सिंह महासचिव नोर्थ वेस्टर्न रेल्वे एम्पलोई युनियन लोको शाखा अजमेर द्वारा सरस्वति की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन किया। मुख्य अतिथि राजकिषोर शर्मा का संरक्षक आर.के.दुआ द्वारा माल्यार्पण से स्वागत किया तथा जगदीष सिंह महासचिव का अध्यक्ष दिनेष कुमार खोरवाल द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन महासचिव कृष्ण गोपाल पाराषर द्वारा किया गया।

(दिनेष कुमार खोरवाल)
मो. 9001196182

error: Content is protected !!