श्री अग्रसेन जयन्ती के अवसर पर अग्रवाल समाज अजमेर द्वारा निकाली गयी प्रभात फेरी

मदार गेट तिराहे पर शोभा यात्रा का किया भव्य स्वागत व आरती तथा प्रसाद वितरण

अजमेर 26 सितम्बर ( ) अग्रकुल प्रवर्तक श्री अग्रसेन महाराज की 5146वी
जयन्ती के अवसर पर श्री जयन्ती महोत्सव समिति के तत्वावधान में अग्रवाल
समाज अजमेर द्वारा 26 सितम्बर सोमवार को प्रातः 7ः00 बजे श्री गणेश जी के
मंदिर आगरा गेट अजमेर से प्रभात फेरी निकाली गयी, प्रभात फेरी में सबसे
आगे प्रसिद्ध भजन गायक श्री विमल गर्ग और उनके साथी भजन गाते हुए चल रहे
थे उनके पीछे श्री अग्रसेन भगवान की सुसज्जित प्रतिमा व उनके साथ समाज
बंधु व मात्र शक्ति अग्र पताका हाथों में लेकर व अग्रसेन जी के जयकारे
करते हुए व भजनों पर झूमते हुए चल रहे थे।
अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल व
महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि प्रभात फेरी आगरा गेट से नया बाजार
चौपड़, घी मंडी, सर्राफा पोल, मोदियाना गली, होलीदडा, इमली मोहल्ला, नला
बाजार, घसेटी मोहल्ला, मूंदडी मोहल्ला, मदार गेट, कवडस पुरा, पड़ाव,
लालकोठी केसर गंज होते हुए सीताराम बाजार केजरगंज में विसर्जित हुई,
रास्ते में जगह जगह समाज बंधुओं ने सपरिवार श्री अग्रसेन भगवान की आरती
की तथा प्रभात फेरी में शामिल अग्र बंधुओं का माल्यार्पण कर व पेय
पदार्थ, केसर दूध, आईसक्रीम, फ्रूट क्रीम आदि वितरित कर स्वागत किया।
प्रभात फेरी का शुभारंभ श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति के मुख्य
संयोजक श्री अशोक पंसारी, गोपाल गोयल कांच वाले, अग्रवाल समाज अजमेर के
मुख्य संरक्षक गिरधारीलाल मंगल, संरक्षक हनुमान दयाल बंसल, जंवरीलाल
बंसल, नरेंद्र मंगल, लोकेश अग्रवाल, अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष व
श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति के मुख्य संयोजक शैलेंद्र अग्रवाल,
दिनेश परनामी, विष्णु मंगल, राकेश हटूका, आनंद प्रकाश गोयल, सतीश बंसल,
अग्रवाल समाज अजमेर के महासचिव प्रवीण अग्रवाल आदि पदाधिकारियों ने श्री
अग्रसेन भगवान की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व पूजा अर्चना कर किया।
प्रभात फेरी में इन सभी प्रमुख पदाधिकारियों के साथ ही सुनील गोयल,
सुरेश गोयल, मनीष गोयल, जय गोयल, सुरेश अग्रवाल, नरेंद्र बंसल, विनय
गुप्ता, राजेंद्र अग्रवाल, अगम प्रसाद मित्तल, अजय अग्रवाल, गिरराज
अग्रवाल, प्रदीप बंसल, चंद्रनारायण अग्रवाल, गिरधर गोपाल गोयल, संदीप
बंसल, राजेंद्र मित्तल, कैलाश चंद डीडवानिया, प्रेमचंद सिंघल, बिशन
स्वरूप अग्रवाल, मनमोहन अग्रवाल, अशोक गोयल, पंकज गुप्ता, प्रमोद बंसल,
बालकिशन मित्तल, राजकुमार गर्ग, योगेश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, राजेंद्र
मंगल, हेमंत अग्रवाल, अमित गोयल राजेंद्र गर्ग, मनोज गर्ग सहित कई समाज
बंधु, मात्र शक्ति व युवा शामिल थे।
अग्रवाल ने बताया कि श्री अग्रसेन जयन्ती के अवसर पर शाम को
केसरगंज से निकलने वाली शोभा यात्रा जुलूस का अग्रवाल समाज अजमेर की और
से शाम 5ः00 बजे कस्तूरबा अस्पताल के सामने मदार गेट पर भव्य स्वागत,
आरती व प्रसाद वितरण किया जायेगा।
शैलेंद्र अग्रवाल व प्रवीण अग्रवाल सभी समाज बंधुओं व मात्रशक्ति से
प्रभात फेरी व स्वागत कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने
की अपील की है।

शैलेंद्र अग्रवाल, पूर्व पार्षद
अध्यक्ष, अग्रवाल समाज अजमेर
9414280962

error: Content is protected !!