शिक्षा विभाग के भामाशाह प्रेरक हुए सम्मानित

केकड़ी 17 अक्टूबर(पवन राठी)
राजस्थान सरकार शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन रा उ मा वि किशनगढ़ अजमेर में किया गया।
जहां भामाशाह प्रेरक के रूप में उच्च ब्लॉक शिक्षा अधिकारी केकड़ी गोविंद नारायण शर्मा व प्रधानाचार्य राउमावि लल्लाई छीतरमल नैनवाल का अभिनंदन और सम्मान किया गया।
समारोह के अतिथियों में जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय अजमेर अनिल कुमार जोशी , मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी किशनगढ़ जय नारायण व्यास, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुन्नी देवी शर्मा , सहायक निदेशक अजमेर भागचंद मंडरावलिया उपस्थित रहे।
श्री गोविंद नारायण शर्मा को अपने पूर्व विद्यालय मोड़ी कलां नागौर में सत्र 21- 22 में करवाए गए विकास कार्यों के चलते यह सम्मान दिया गया है जबकि छीतरमल नैनवाल प्रधानाचार्य लल्लाई को भी प्रेरक के रूप में अपने विद्यालय में करवाए गए विकास कार्यों के कारण यह सम्मान मिला है।
जिला स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह में लल्लाई स्कूल हेतु भामाशाह श्री गोरधन जी भादू द्वारा सात लाख रुपये लागत कक्षा- कक्ष
निर्माण कार्य व श्री रघुवीर प्रसाद टेलर द्वारा स्कूल मुख्य द्वार निर्माण कार्य पर एक लाख इकरानवे हजार रुपये पर के योगदान हेतु सम्मानित किया गया है।

error: Content is protected !!