66 वी जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता निमोद में रविवार से

*कल से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निमोद में आयोजित की जाएगी 66 वी जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता । जिले कि कई टीमें प्रतियोगिता में लेगी भाग*
केकड़ी 12 नवंबर (पवन राठी)
निकटवर्ती ग्राम निमोद के राजकीय उच्च माध्य विद्यालय में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 14 वर्षीय छात्र छात्रा वर्ग की 66वी जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता कल से आयोजित की जाएगी जिसकी तैयारियों को लेकर आज विभिन्न कमेटियां बनाई गई एवं ग्राउंड तैयार किए गए ।प्रतियोगिता संयोजक पृथ्वीराजसिंह गौड़ ने बताया कि इस प्रतियोगिता को लेकर आज आवश्यक मीटिंग ली गई एवं समस्त कार्मिकों को जिम्मेदारियां वितरित की गई साथ ही कही समितियां बनाई गई इसमें भोजनशाला, आवास व्यवस्था, ग्राउंड ,निर्णायक मंडल ,आदि।
प्रतियोगिता में तकनीकी सलाहकार के रूप में कैलाश चंद्र गौड़ को नियुक्त किया गया जिनके नेतृत्व में सिलेक्शन कमेटी बनाई गई।
शारीरिक शिक्षक गणेश लाल पारीक ने बताया कि उद्घाटन समारोह कल सुबह 10:00 बजे आयोजित किया जाएगा जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएगी एवं केकड़ी के कई जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी तथा भामाशाह भी मौजूद रहेंगे

इस प्रतियोगिता में अब्दुल गफ्फार देशवाली ,शारीरिक शिक्षक श्यामसुंदर सेन, गिरधर सिंह राठौड़, ओम प्रकाश जैन, रामधन कुमावत ,बजरंग लाल खाती, सरदार सिंह राठौड़, मुकेश शर्मा ,भंवर कहार, जगदीश जी रेगर, फूलचंद खाती, रोडू लाल बेरवा, लोकेश चौहान, नंदलाल कुमावत, पूजा ,सरिता आदि ने सहयोग प्रदान किया।

error: Content is protected !!