नेत्र चिकित्सा शिविर में 560 की जांच कर 284 का ऑपरेशन हेतु चयन

केकड़ी 13 नवंबर(पवन राठी)। लायंस क्लब केकड़ी व डी डी नेत्र फाउंडेशन कोटा के संयुक्त तत्वाधान में कनकावती हॉस्पिटल अजमेर रोड परिवार द्वारा आयोजित निःशुल्क नेत्र जांच व ऑपरेशन शिविर के मुख्य अतिथि श्रीमती शकुंतला अग्रवाल , प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन एस एन न्याति, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर बृजेश गुप्ता, डॉक्टर रामेश्वर चौधरी, डॉक्टर अपूर्वा सोनी, डॉक्टर कुसुम चौधरी ने गणेश जी व मेलविन जोंस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया । क्लब प्रशासक लायन दिनेश गर्ग ने बताया कि सभी अतिथि गण व डॉक्टर्स का माल्यार्पण कर साफा पहनाकर, स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया । विशिष्ट अतिथि एम जे एफ लायन डॉक्टर बृजेश गुप्ता ने कहा कि आंख ह तो जहान ह ,आंख के बिना सारी दुनिया के सुख अधूरे ह, उन्होंने इस पुनीत कार्य की भूरी भूरी प्रसंशा की । लायन एस एन न्याति ने कहा की हम ईश्वर से प्रार्थना करते ह की आप सबको सफल ऑपरेशन द्वारा चार गुनी रोशनी मिले । अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सोनी ने स्वागत उद्बोधन दिया । कोटा के नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर अपूर्वा सोनी व डॉक्टर कुसुम चौधरी ने 560 नेत्र मरीजों की जांच कर 284 मरीजों का चयन किया । उपाध्यक्ष राकेश जैन ने बताया कि चयनित मरीजों में से आज ही कोटा डी डी नेत्र चिकित्सालय बस द्वारा 88 मरीजों को ले जाया गया , जिनके 14 नवंबर सोमवार को ऑपरेशन कर लैंस प्रत्यारोपण किए जाएंगे । 104 नेत्र रोगियों को मंगलवार 15 नवंबर को लायंस भवन से दोपहर 1 बजे कोटा ले जायेंगे । जिनके ऑपरेशन बुधवार को होंगे, शेष रहे 92 मरीजों को 17 नवंबर गुरुवार को ले जाया जावेगा, उनके ऑपरेशन शुक्रवार को होंगे । कोषाध्यक्ष लायन विनय पांड्या ने बताया कि भरती मरीजों को कोटा ले जाने व लाने एवम आवास व भोजन व्यवस्था लायंस क्लब द्वारा की जावेगी ।
उपाध्यक्ष लायन दिनेश स्वरूप मेवाड़ा ने बताया कि डॉ रामेश्वर चौधरी द्वारा इसी शिविर में 86 मरीजों की लकवा, कंधों का दर्द एवं अकडन, घुटनों का दर्द ,साइटिका , कमर व जोड़ों का दर्द, सभी दर्दो का निःशुल्क फिजियोथेरेपी द्वारा इलाज किया गया ।
इस शिविर में मुरारी गर्ग, विनय कटारिया, सह सचिव भरत माहेश्वरी, निरंजन चौधरी, जगदीश फतेहपुरिया, आशाराम जांगिड़, अनिल दत्त शर्मा, अरविंद नाहटा, अमित गोयल, अनिल बंसल, कोटा चिकित्सालय के अनिल सुमन, लोकेश शर्मा, दिनेश चौहान, प्रवीण कुमार, नरेंद्र लोधा, गिरीराज, दुर्गेश, सुखलाल बलाई, आकाश वैष्णव, लखन सोनी, अर्जुन कुशवाहा, अवनीश न्याति, रिंकू सुमन, मुकेश मेघवाल, अंकित सुमन, मनोज कुमार, मनीष नामा, कैलाश जैन , छोटू लाल गुर्जर आदि ने अपनी सराहनीय सेवाएं दी ।

error: Content is protected !!