दिनांक 13 नम्बर 2022 को बाल दिवस की पूर्व बेला पर संस्कृति द स्कूल में बाल मेले का आयोजन हुआ मेले का उद्घाटन कर्नल अभिक सरकार के द्वारा किया गया। विद्यार्थियों, स्टाफ व बडी संख्या में अभिभावकों ने मेले का लुत्फ उठाया। पावभाजी, डोसा, गुलाबजामुन, कैंडी फ्लॉस, दाल के बडे पकवान, आइसक्रीम, शेक, आईस टी, कॉफी, कोल्ड कॉफी, मोकटेल, सूप, पीजा, पास्ता, अमूल आईटम आदि व अन्य बहुत सी खाने की स्टाल पर जायकेदार व्यंजनों का स्वाद लिया । खेलों की स्टाल पर भी विशेष उत्साह दिखाई दिया। खेलों में विभिन्न खेलों के साथ ही विद्यार्थियों ने ही नही वरन् अभिभावकों व अतिथियों ने भी अपना हुनर आजमाया तथा विभिन्न पुरस्कार बटोरे। खेलो में विशेष रूप से – मेक द सम, डक इन रो, टॉय कार, टॉय ट्रेन, मिक्की माउस, बॉल इन टायर, कोईन इन बैंगल, रिंग टून द बोटल, डार्ट, बॉल इन बकैट, कैमल सवारी, हॉर्स सवारी, बग्ग, आदि का आन्नद उठाया । मेले का मुख्य आकर्षण था तंबोला जिसमें विजेताओं को अनेक आकर्षक उपहार दिए गए। खाने पीने व खेलने के अलावा सभी आगन्तुक डांसफ्लोर पर जमकर थिरके । मीनू मनोविकास केन्द्र तथा संस्कृति द स्कूल के आर्ट एण्ड क्राफ्ट विभाग द्वारा हस्तकला से निर्मित विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी व सेल लगाई गई।
