14 नवंबर फ़्लाइइंग बर्ड्स सोसाइटी ने आदर्श नगर स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गुर्जर बस्ती के विद्यार्थियों के लिए पिकनिक का आयोजन किया ।संस्था की संस्थापिका अम्बिका हेड़ा ने बताया कि इस स्कूल में सभी बच्चे निम्न परिवार से आते हैं और उन्हें इस तरह के आयोजनों को देखने का अवसर नहीं मिल पाता इसलिए फ्लाइंग बर्ड्स ने इन बच्चों के लिए सपनों की दुनिया सजाने का प्रयास किया।
संस्था की अध्यक्ष अंजू जाजू ने बताया कि बच्चों के द्वारा बड़ी उत्सुकता के साथ नृत्य कविता गीत तैयार किये गये और उनकी प्रस्तुतियां दी गई । संस्था द्वारा बच्चों के लिए टैटू स्टॉल लगाए गई जिसमें अलका शर्मा द्वारा सभी बच्चों के चेहरे पर टैटू पेंटिंग की
गई । बच्चों के लिए गेम स्टॉल लगायी गई जिसमें रिंग गेम, पिरामिड गेम ,स्टेशन गेम आधी खिलाए गए । बच्चों को संगीता सोमानी और उर्मिला सोमानी ,कविता सोमानी द्वारा आकर्षक उपहार दिए गए।
125 बच्चों को संस्था द्वारा स्कूल के स्वैटर दिए गए जिसकी धनराशि दिल्ली निवासी रमेश अमिता करनाणी द्वारा सहयोग स्वरूप दी गई ।नमिता कासलीवाल ,पारुल भार्गव राधा राठी द्वारा कार्यक्रम में सराहनीय सहयोग दिया गया ।
स्कूल प्रिंसिपल विजय लक्ष्मी जैन को स्कूल के उपयोग के लिए प्रिंटर वह अल्मारी संस्था द्वारा भेंट स्वरूप दी गई ।
छोटी छोटी वस्तुओं के अभाव के कारण बच्चों को कभी कभी पूरी सुविधाएँ नहीं मिल पाती स्कूल में प्रिंटर न होने के कारण बच्चों की शिक्षा में थोड़ी परेशानी हो रही थी ।
स्कूल बहुत ही छोटी सी जगह पर चलाया जा रहा है सामान रखने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था कभी कभी ज़रूरी काग़ज़ात भी चूहों द्वारा नुक़सान पहुँचा दिए जाते थे, इसलिए फ्लाइंग बर्ड्स ने दोनों ज़रूरतों को समझते हुए स्कूल को बाल दिवस पर एक ख़ूबसूरत सौग़ात दी ।
बच्चों के लिए स्वादिष्ट व्यंजनों की भी व्यवस्था की गई ।प्रयास रहा बच्चों के इस ख़ास दिन को यादगार बनाने का छोटी छोटी खुशियां दें बच्चों के चेहरों पर मुस्कुराहट लाने का । संस्था के सभी सदस्यों और स्कूल के स्टाफ़ ने मिलकर बड़ी ख़ूबसूरती से कार्यक्रम को सफल बनाया।
