‘पॉक्सो एक्ट 2012’ विषय पर सेमीनार का आयोजन

दिनंाक 19 नवम्बर 2022 अजमेर, राजस्थान महिला कल्याण मण्डल चाचियावास द्वारा संचालित सागर कॉलेज मे डी.एड व बी. एड विशेष शिक्षा मे अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया गया । सेमीनार का विषय ‘पॉक्सो एक्ट 2012’ रहा । सेमीनार का शुभारम्भ संस्था सचिव श्रीमती क्षमा आर. कौशिक, श्रीमान् अनुराग सक्सेना,संयुक्त निदेशक, श्रीमान् तरूण शर्मा, अति. निदेशक, श्रीमान् नानूलाल प्रजापति, उपनिदेशक स्वास्थय, डॉ. भगवान सहाय शर्मा, उपनिदेशक (एच.आर. डी) एवं श्रीमती राजविन्दर कौर आदि द्वारा माँ सरस्वती व बाबूजी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया । श्रीमान् अनुराग सक्सेना ने सेमीनार के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को बताया की आपको इस सेमीनार के माध्यम से सम्बन्धित विषय के बारे मे गहराई से जानने का अवसर मिलेगा व साथ ही जानकारी भी अपडेट होगी । डॉ. भगवान सहाय शर्मा ने कहा की सेमीनार वह प्लेटफॅार्म है जहां कम समय मे सम्बन्धित विषय की ज्यादा जानकारी प्राप्त हो सकती है उन्होनें विद्यार्थियों को सेमीनार मे सक्रिय भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया । सेमिनार के मुख्य वक्ता श्रीमान् नानूलाल प्रजापति ने बताया कि हम विशेष शिक्षा के क्षेत्र मे कार्य कर रहे है तो हमे इनकी समस्याओं के बारे मे ज्यादा से ज्यादा अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए जिससे भविष्य मे इसका लाभ इन बच्चों व समाज को हम दे सकें । बच्चों के प्रति कौन-कौनसे अपराध घटित हो रहे है व हम अपनी भूमिका उनकी सुरक्षा मे किस प्रकार निभा सकते है । इनके द्वारा विषय को बडे ही सहज व सरल भाषा मे समझाया गया । अन्त मे डॉ. भगवान सहाय शर्मा द्वारा कार्यक्रम का समापन व सभी का आभार व्यक्त किया गया ।

error: Content is protected !!