राहुल गांधी के सावरकर के बयान के विरोध में हिन्दू महासभा ने दिया ज्ञापन

केकड़ी -21 नवंबर 2022(पवन राठी)
*अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा उपखंड अधिकारी महोदय के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम ज्ञापन दिया।* विदित हो पिछले दिनों राहुल गांधी के द्वारा हिंदू महासभा के संस्थापक एवं भारतीय क्रांतिकारी स्वतंत्र वीर सावरकर के बारे में दिया गया गलत बयान के संदर्भ में तहसील अध्यक्ष भागचंद सैनी के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन देकर विरोध प्रकट किया हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष भरत शर्मा ने अपने बयानों में बताया की राहुल गांधी ने अपने गलत बयानों में वीर सावरकर को अंग्रेजों का मददगार बताया एवं बार-बार स्वतंत्र वीर सावरकर को अपमानित करने का प्रयास किया है जबकि वीर सावरकर का पूरा जीवन भारत की आजादी से लेकर हिंदू महासभा के साथ कहीं बड़े कार्य किए हैं, अंग्रेजी सरकार द्वारा दो बार काला पानी की आज-तक की सबसे कठोर सजा दी गई क्या यह मदद है या सजा किसी भी व्यक्ति को अपने जीवन काल में दो बार आजीवन कारावास नहीं मिला होगा परंतु वीर सावरकर को अपने जीवन में दो बार कठोर कारावास मिला वे भारत की पावन भूमि के टुकड़े करने का विरोध लगातार करते रहे लेकिन सत्ता के नशे में चूर कांग्रेस पार्टी ने भारत-पाक विभाजन कर दिया स्वतंत्र वीर सावरकर का पूरा जीवन भारत की पावन भूमि को अंग्रेजों के अत्याचार से मुक्ति हेतु अपना पूरा जीवन निछावर कर दिया यहां तक कि स्वतंत्र वीर सावरकर की धर्मपत्नी ने भी चक्रतीर्थ शमशान में रहकर मुर्दों के कपड़े पहन कर वहां का खाना खा कर अपना जीवन गुजारा। राहुल गांधी ने बार-बार स्वतंत्र वीर सावरकर का अपमान किया है जो किसी भी सूरत में अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा स्वतंत्रता संग्राम के आंदोलन में हजारों युवाओं की प्रेरणा का स्रोत रहे भारतीयों के दिलों दिमाग से वीर सावरकर की छवि को कोई नहीं मिटा सकता वे महान विभूति है सत्ता के लिए तरस रहे राहुल गांधी को याद होना चाहिए कि क्रांतिकारी महापुरुष वीर सावरकर द्वारा भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन को लेकर विदेशों ने भी लोहा माना है। यहां तक की इंदिरा गांधी ने भी वीर सावरकर पर डाक टिकट जारी किया था। भारत जोड़ो यात्रा पर निकले नेता राहुल गांधी ने वीर सावरकर पर अभद्र टिप्पणी की जो दुखद एवं क्षमा योग्य नहीं है घृणित बयान बाजी लेकर छोटी सोच का परिचय दिया है उन्हें अब इस बयान को लेकर देशवासियों से क्षमा मांगनी चाहिए। क्रांतिकारी स्वतंत्र वीर सावरकर को लेकर हिंदू महासभा ने केंद्र सरकार को बार बार अवगत कराया की सावरकर को भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित करना चाहिएं।
इस दौरान उपस्थित शहर अध्यक्ष राजकुमार शर्मा, जिला महासचिव दिनेश सिकलीगर, शहर उपाध्यक्ष नंद सिंह गौड़, तहसील उपाध्यक्ष शंकर लाल मेरूठा, प्रकाश जैन, चंदन वैष्णव, कालूराम मेघवंशी,कैलाश जांगिड़, रतन ट्रेलर, सुनील सोनी राजेंद्र सैनी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!