रानी लक्ष्मी बाई आत्म रक्षा प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

केकड़ी 23 नवम्बर(पवन राठी)
विभागीय दिशा निर्देशों के अनुसार बालिका शिक्षा के बढ़ावे के लिए एवं बालिकाओं व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बालिकाओं के विभिन्न प्रशिक्षण की श्रेणी में रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण सात दिवसीय गैर आवासीय ब्लॉक स्तरिय शिविर का समापन समारोह पूर्वक हुआ।समारोह के मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी विकास पंचोली थे कार्यक्रम कि अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोविन्द नारायण शर्मा ने की विशिष्ट अतिथि पुलिस विभाग के विरेन्द्र सिंह ए सी बी ओ राधेश्याम कुमावत महिला सामाजिक कार्यकर्ता व भामाशाह विजयलक्ष्मी गुप्ता शिक्षक संघ के नेता रामधन जाट विक्रांत वैष्णव लायन एस ऐन न्याति स्थानीय विधयालय के कालुराम सामरिया सहित कई गणमान्य उपस्थित थे इस मौके पर विकास अधिकारी विकास पंचोली द्वारा सभी अध्यापक अध्यापिकाओं को बताया कि यह प्रशिक्षण जब ही सफल है तब आपके द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत बालिकाओं व गांव की महिलाओं को इन का लाभ मिलेगा व उन्हें पूरी मेहनत के साथ में सिखाया जावे ताकि बालिकाएं अपनी रक्षा स्वयं कर सके पुलिस विभाग के विरेन्द्र सिंह द्वारा बताया गया कि अगर बालिकाएं स्वयं सक्षम होगी तो अपनी रक्षा खुद कर पाएगी और क्राइम करने वालों को भी इससे थोड़ा सबक मिलेगा शिविर प्रभारी रंजना पाठक द्वारा बताया गया कि 18 तारीख से 24 तारीख तक चलने वाले सात दिवसीय रानी लक्ष्मीबाई गेर आवासीयआत्मरक्षा प्रशिक्षण केकड़ी ब्लॉक के69संभागीय ने भाग लियाजिसमें दक्ष प्रशिक्षक जो किशनगढ़ से प्रशिक्षण प्राप्त करके आए दीपमाला दाधीच सुनीता जाट उपमा शर्मा रुक्मण कवर खंगारोत दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया वह उन्हें तकनीकी जानकारियां भी दी गई इस मौके पर श्रेष्ठ रहे प्रतिभागी को को भी सम्मानित किया गया।इस मौके पर शीलू राजावत व सोनु कुमावत ने सहयोग दिया कार्यक्रम में मंच संचालन विमला नागला द्वारा किया गया।

error: Content is protected !!