जिला स्थापना समिति की बैठक का किया जायेगा आयोजन

दिनांक 29.11.2022 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में जिला स्थापना समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में श्री विजय सिंह चौहान, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर एवं श्री भरत सिंह (प्रतिनिधि), अतिरिक्त कलक्टर मुख्यालय उपस्थित रहे। जिला स्थापना समिति की पूर्व बैठक में 04 ग्राम विकास अधिकारियों के द्वारा मुख्य कार्यकारी अधिकारी के द्वारा दिये गये दण्ड के विस्द्ध जिला प्रमुख को अपील दायर की गई थी, अपील पर आगामी कार्यवाही कर, जिला स्थापना समिति की बैठक दिनांक 17.05.2022 के निर्णय संख्या 02 में प्रस्तुत अपील स्वीकार कर आगामी बैठक में रखे जाने हेतु निर्देषित किया गया था। प्रकरण पूर्व बैठक की पालना में प्रस्तुत किये गये, समिति को अवगत कराया गया कि श्री विजय बहादुर सिंह ग्राम विकास अधिकारी द्वारा राजस्थान पंचायती राज नियम 1996 के नियम 211 की अवेहलना कर एक हजार से अधिक का भुगतान किया गया था किन्तु भुगतान प्रमाणित एवं सही था, श्री भंवर लाल शर्मा ग्राम विकास अधिकारी एवं श्रीमती सुमित्रा चौहान ग्राम विकास अधिकारी द्वारा महानरेगा योजना अन्तर्गत औसत मानव दिवस के लक्ष्यों को प्राप्त नहीं करने के संबंध में दण्ड दिया गया था वर्तमान में महानरेगा योजना अन्तर्गत दिये गये लक्ष्यों को प्राप्त कर लिया गया है एवं श्री सुभाष कुल्हरी ग्राम विकास अधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजनाअन्तर्गत योजना के प्रावधानों के विस्द्ध आवास स्वीकृत किया गया। जिन पर समिति ने विचार-विमर्ष कर 04 ग्राम विकास अधिकारियों के प्रकरणों में से 03 ग्राम विकास अधिकारियों के प्रकरणों को संबंधित ग्राम विकास अधिकारी को भविष्य में पुनरावृत्ति न करने की चेतावनी देते हुऐ दण्ड समाप्त करने व शेष श्री सुभाष कुल्हरी ग्राम विकास अधिकारी के प्रकरण पर संबंधित विकास अधिकारी, पंचायत समिति अरांई से तथ्यात्मक टिप्पणी सहित आगामी बैठक में प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया। बैठक में जिला परिषद एवं पंचायत समिति में कार्यरत कार्मिकों के पदोन्नति प्रकरणांे पर जिला स्तरीय पदोन्नति कमेटी ने कुल 55 कार्मिको के विभिन्न पदों पर पदोन्नति किये जाने की अभिष्ंाषा प्रस्तुत की गई, अभिषंषा अनुसार कमेटी सभी तथ्यों पर विचार विमर्ष कर वरिष्ठ सहायक से सहायक प्रषासनिक अधिकारी के पद पर 12 कार्मिको को, कनिष्ठ सहायक से वरिष्ठ सहायक के पद पर 38 कार्मिंको को एवं सहायक कर्मचारी से कनिष्ठ सहायक के पद पर 5 कार्मिको की पदोन्नति किये जाने का अनुमोदन प्रदान करने का निर्णय लिया गया हैं।

श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख ने प्राप्त परिवेदनाओं पर तत्काल कार्रवाई के दिये निर्देष
दिनांक 29.11.2022 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में अधीनस्थ विभागो के अतिरिक्त विभिन्न क्षेत्रों संबंधित प्राप्त परिवेदनाओं पर संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारीयों को तत्काल निस्तारण के निर्देष प्रदान किये गये। जिनमें विषेष परिवेदनाए/प्रकरण निम्नानुसार है।
1. माणक रायका, सरपंच, ग्राम पंचायत मायला, पंचायत समिति मसूदा ने शमषान व कब्रिस्तान हेतु खसरा नं. 1422, 435 व 1816 हेतु कुल 06 बीघा जमीन आवंटन करवाने, रास्ता तरमीम हेतु खसरा नं. 1422 मायला से गोरड़ा व खसरा नं. 1488 कायमखानी का बाड़िया प्राथमिक विद्यालय से रेवाड़ियो की नाड़ी तक आवंटन करवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने जिला कलक्टर, अजमेर से आवष्यक कार्यवाही करने हेतु पत्राचार किया।
2. प्रार्थीगण ग्राम गुवारड़ी, ग्राम पंचायत रसूलपुरा, पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण के खसरा नं. 582 में राजी पत्नि स्व. कालू सिंह, मोहन पुत्र स्व. लाला, अमरी पत्नि मन्ना सिंह के वर्षो पुराने बाढ़े पत्थर गोबर (रोढ़ी) इत्यादि है जिन पर जानवर बांधते थे। इस भूमि पर गांव के ही कुलदीप सिंह नामक व्यक्ति ने जबरदस्ती कब्जा कर गुंडागर्दी कर रहा है। प्रार्थीगण ने अवैध अतिक्रमण हटवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
3. दुर्गा देवी, वार्ड पंच वार्ड सं. 12 ग्राम पंचायत गनाहेड़ा, अजमेर ग्रामीण ने अवगत कराया कि जल जीवन मिषन के तहत नल कनेक्षन का कार्य सभी जगह पर पूर्ण हो गया है परन्तु नाला पुष्कर में अभी तक कोई भी लाइन नही बिछाई गई है एवं कोई भी कार्यवाही नही की गई है। प्रार्थिया ने जल जीवन मिषन के तहत पाइप लाइन एवं घर-घर नल कनेक्षन करवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने अधिक्षण अभियंता, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
4. माणक रायका, सरपंच, ग्राम पंचायत मायला, पंचायत समिति मसूदा ने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत मायला व लीड़ी के मध्य सीमाकंन खसरा नं. 1382/60 रकबा 33.55 जो कि ग्रा.प. मायला के नाम दर्ज है। भू-प्रबन्धन कार्यालय से सम्पर्क करने पर अधिकारियो द्वारा समयावधि निकल जाने के कारण सषुल्क राषि जमा नही होना, बताया गया। सीमाज्ञान हेतु निर्धारित राषि एकत्रित हो चुकी है। प्रार्थी ने सीमाज्ञान करवाने हेतु निवेदन किया है जिससे दोनो ग्राम पंचायतो के बीच उपजे विवाद को समाप्त किया जा सके। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने जिला कलक्टर, अजमेर से आवष्यक कार्यवाही करने हेतु पत्राचार किया।
5. ग्रामवासी ग्राम मोतीपुरा, ग्राम पंचायत केबानिया ने अवगत कराया कि मोतीपुरा में विगत 25 वर्षो से आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित किया जा रहा है। इस केन्द्र के आंगन, बरामदा व दरवाजा खिडकियां आदि सब जीर्ण-षीर्ण हालत में है। बच्चो के लिये पीने के पानी की एवं शौचालय की भी कोई व्यवस्था नही है। इस संबंध में कई बार ग्राम पंचायत के अधिकारियों से अनुरोध किया गया परंतु आज दिनांक तक कोई भी कार्यवाही नही की गई। प्रार्थीगण ने आंगनबाड़ी भवन का मरम्मत कार्य, पीने के पानी का टेंक एवं शौचालय का निर्माण करवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने उपनिदेषक, महिला एवं बाल विकास विभाग, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
6. भगवान लाल वैष्णव, ग्राम मोतीपुरा, ग्राम पंचायत केबानिया ने अवगत कराया कि प्रार्थी का नाम राषन कार्ड खाद्य सुरक्षा योजना में जुड़ा हुआ नही होने के कारण प्रार्थी को उचित मूल्य की दुकान से गेंहू आदि की सामग्री से वंचित रहना पड़ रहा है। प्रार्थी ने नाम जुड़वाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
7. संजय जाट पुत्र नारायण जाट, निवासी मरायला, ग्राम पंचायत शेरगढ़ तह. मसूदा जिला अजमेर ने अवगत कराया कि ग्राम मरायला मे प्रार्थी का पुष्तैनी मकान है। पिछले 2 वर्षो से ग्राम पंचायत, पटवारी व तहसील कर्मचारियों द्वारा मकान की दीवार को अवैध बताकर बार-बार नोटिस देकर मानसिक रूप से परेषान किया जा रहा है तथा पंचायत सहायक रिद्धकरण चौधरी द्वारा रोज-रोज अलग-अलग नोटिस देकर प्रार्थी को एवं प्रार्थी के परिवार को परेषान किया जा रहा है। प्रार्थी ने आरोपियो को परेषान नही करने हेतु पाबंद करने के लिये निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
8. सुखपाल जाट ने जिला प्रमुख महोदया से विकलांग भत्ता दिलवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
बैठक में श्री हगामी लाल, उप जिला प्रमुख, श्री नाथूलाल नूवाद, जिला परिषद सदस्य, श्री दिलीप पचार, श्री शंकर सिंह पीपरोली, जिला परिषद सस्य प्रतिनिधि, श्री शैतान सिंह पूनिया, जनप्रतिनिधि पंचायत समिति, अंराई जिला परिषद सदस्य, श्री विजय सिंह चौहान अति0 मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर, श्री जितेन्द्र सिंह शक्तावत, उपनिदेषक कृषि विभाग अजमेर, श्रीमती रूद्र रेणु, मुख्य आयोजना अधिकारी, अजमेर, श्री राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, अधिषाषी अभियंता (ग्राविप्र), श्री कबीर अख्तर, अधिषाषी अभियंता (नरेगा), श्री अनिल कुमार अरोड़ा, सहायक अभियंता (निर्माण), श्री हेंमत कुमार गुप्ता, परियोजना अधिकारी (लेखा), जिला परिषद, अजमेर, श्री कौषल किषोर सामरिया, अधिषाषी अभियंता (जलग्रहण), किषनगढ़, श्री आई.सी. खण्डेलवाल, अधिक्षण अभियंता (जलग्रहण), अजमेर, श्री जगदीष चौधरी, परियोजना अधिकारी, महिला अधिकारिता विभाग, अजमेर, श्री सरोज मकवाना, अति. प्रषासनिक अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, अजमेर, श्री रामवतार, समाज कल्याण विभाग, एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहंे।

दीपक कादीया
7737597589

error: Content is protected !!