मृण कला कार्यशाला का समापन

अजमेर 01 दिसम्बर 2022 – राजस्थान ललित कला अकादमी एवं सावित्रीबाई फुले राष्ट्रीय जागृति मंच के संयुक्त तत्वाधान में चल रही मृण कला कार्यशाला का आज समापन हुआं।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति अजमेर के संयोजक एवं पूर्व विधायक डॉ श्रीगोपाल बाहेती ने कहा कि युवाओं एवं छात्रों को दैनिक दिनचर्या में कला को नियमित रूप से अपनाना चाहिए एवं दिन में कुछ देर तक चित्रकारी एवं मिट्टी के कलाकृतियों को बनाने में समय बिताना चाहिए। जिससे मन प्रफुल्लित रहे।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर श्रीमती भावना गर्ग ने कहा कि वर्तमान आधुनिक युग में छात्र एवं युवा पाश्चात्य संस्कृति को अपना रहे हैं युवा एवं छात्र वर्ग को प्राचीन परंपरा की ओर ध्यान देना चाहिए इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
चार दिवसीय कार्यशाला में कार्यशाला के प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया । उन्होंने सुंदर-सुंदर कलाकृतियां बनाई।
राजस्थान ललित कला अकादमी की सदस्य श्रीमती ममता चौहान ने बताया कि समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि हेमंत भाटी व विजय जैन ने भी बच्चों को उद्बोधन दिया बच्चों में मोबाइल व लैपटॉप टीवी आदि की लत खत्म करने के लिए उनका उनकी रुचि कला क्षेत्र में लगा देनी चाहिए जिससे उनकी प्रतिभा में भी निखार आएगा। कार्यक्रम के अध्यक्ष कलाविद् रामजी जयसवाल कहा कि हम अकादमी से आशा करते हैं कि यह कार्यक्रम का समापन नहीं आगाज है और इस प्रकार के कार्यक्रम अजमेर में निरंतर होते रहेंगे और कलाकार निखर के सामने आएंगे। त्रिलोक चंद इंदौरा, जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी रजनीश कुमार, शिव कुमार बंसल, महेश चौहान, श्याम प्रजापति, पार्षद सुनीता चौहान, मामराज सैन, डॉ सुखविंदर सिंह, सुरेश सोनी, उमेश शर्मा, मनीष सेन, ज्योति प्रकाश जी भाटी, हेमराज सिसोदिया, कलाकारों में अनुपम जी भटनागर प्रहलाद जी डॉ ऋतु शिल्पी, अब्दुल रशीद, अलका शर्मा व सावित्रीबाई फुले राष्ट्रीय जागृति मंच की सदस्य इंदू अजमेरा, सुशीला चौहान, बीना टांक ,विजयलक्ष्मी, आशा सांखला, रेखा सैनी, उषा चौहान, सुषमा चौहान, मेघा, रुविका सिसोदिया आदि उपस्थित थे। अंत में राजस्थान ललित कला अकादमी की सदस्य ममता चौहान ने बताया कि सभी के द्वारा मृण कला कार्यशाला को जो सराहा गया है उसका श्रेय माननीय मुख्यमंत्री जी अशोक जी गहलोत व कला संस्कृति मंत्री श्री बीड़ी कल्ला जी व अकादमी अध्यक्ष लक्ष्मण जी व्यास को जाता हैं जिनके सानिध्य व सोच के कारण अकादमी अजमेर में इस प्रकार की कार्यशाला आयोजित करा रही है अकादमी अध्यक्ष की सोच यही है कि जिन कलाकारों को आज तक आगे आने का मौका नहीं मिला है उन्हें आगे लाया जाए एक प्लेटफार्म अवेलेबल कराया जाए ताकि नव कला का संचार हो और अंत में आए हुए सभी अतिथि का धन्यवाद व्यक्त किया गया 4 दिन की कार्यशाला में निरंतर सावित्रीबाई फुले राष्ट्रीय जागृति मंच की ओर से बच्चों को रोजाना अल्पहार की व्यवस्था भी कराई गई थी। इस कार्यशाला में जिले के सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय में महाविद्यालय सभी ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
समापन समारोह में प्रतिभागियों द्वारा उकेरी गई कलाकृतियों का प्रदर्शन भी किया गया।
भवदीय

(ममता चौहान)
मो. 7014331237

error: Content is protected !!