शैक्षिक एवम भौतिक विकास के संकल्पों व प्रस्तावों के साथ संपन्न हुई एस एम सी बैठक

केकड़ी 3 दिसंबर(पवन राठी) महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम पायलट केकड़ी की विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति की हुई बैठक जिसमें शैक्षणिक एवं भौतिक विकास के कार्यों के प्रस्ताव सर्वसम्मति से लिए गए।
प्रधानाचार्य अशोक कुमार जेतवाल ने बताया कि विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति की बैठक में विद्यालय के ऊपरी मंजिल के हॉल को जो पूर्णतया क्षतिग्रस्त है उसे विभागीय आदेशानुसार गिरए जाना है एवं कमरा नंबर 4 एवं 5 पर टीन सेट लगवाए जाना है साथ ही विद्यालय प्रांगण में सीसी ब्लॉक लगाने का कार्य करवाया जाना है विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था को सुव्यवस्थित किए जाने के प्रस्ताव विद्यार्थियों को गृह कार्य देने एवं अर्धवार्षिक परीक्षा का सिलेबस तैयार करवाने का प्रस्ताव लिया गया मीटिंग में पार्षद चंद्रप्रभा जैन, सचिव सुमित्रा पारीक, शिक्षाविद रमेश चंद्र पारीक, एसएमसी अध्यक्ष आनंद कुमार मंत्री, ललिता नामा, कमलेश कुमार बसेर, हेमंत कीर, टीना सोनी, ऐस्तर सैमुअल, अनीता चौहान, सीता साहू, बहादुर सिंह, दानिश, एंजल सोनी रवि बोयत सहित एसडीएमसी के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!