दिनांक 06.12.2022 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में अधीनस्थ विभागो के अतिरिक्त विभिन्न क्षेत्रों संबंधित प्राप्त परिवेदनाओं पर संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारीयों को तत्काल निस्तारण के निर्देष प्रदान किये गये। जिनमें विषेष परिवेदनाए/प्रकरण निम्नानुसार है।
1. समस्त ग्रामवासी, ग्राम भामोलाव, पंचायत समिति अंराई तह. किषनगढ़ जिला अजमेर ने अवगत कराया कि भामोलाव में मनरेगा कार्यो में भ्रष्टाचार की षिकायत की गई थी जिस पर जॉच टीम गठित कर जॉच करवाने पर कार्यकारी एजेंसी को दोषी पाया गया था परन्तु राजनैतिक प्रभाव के कारण सरपंच, ग्रामविकास अधिकारी एवं कनिष्ठ लिपिक पर कोई भी कार्यवाही नही की गई। प्रार्थीगण ने दोषियो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
2. सम्पत सिंह पुत्र श्री श्रवण सिंह निवासी ग्राम जालखेड़ा, पो. सतावड़िया, मसूदा ने अवगत कराया कि प्रार्थी ने श्री स्वामी नारायण सर्विसेज, अजमेर नामक प्लेसमेंट एजेंसी के जरिये लैबे टेक्नीषियन के पद पर दिनांक 25.07.2019 से 15.02.2020 तक कुल 206 दिन तक कार्य किया गया है परन्तु प्लेसमेंट एजेंसी द्वारा मेरे द्वारा किये गये कार्य का ब्यौरा लिखकर देने से मना किया जा रहा है। प्रार्थी ने उसके द्वारा किये गये कार्यो का ब्यौरा प्लेसमेंट एजेंसी के लेटर हैड पर लिखकर दिलवाने हेतु निवेदन किया है जिससे वह आगामी लैब टैक्नीषियन की भर्ती हेतु अनुभव प्रमाण पत्र बनवा सके। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
3. कुवेरसिंह राठौड़, सेवा निवृत्त ग्राम विकास अधिकारी, मसूदा ने सेवा निवृत्ति के उपरान्त 18 वर्ष के वेतनमान (इंक्रीमेंट) का भुगतान, सर्विस ग्रेच्यूटी एवं जमा पी.एल. का भुगतान संबंधी सुविधाएं दिलवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
4. समस्त ग्रामवासी ग्राम अर्जुनपुरा, ग्राम पंचायत पडांगा ने अवगत कराया कि खसरा नं. 85, 666, 438, 641 कुल 54.31 हैक्टेयर गांव के मवेषियो के चराने हेतु यही मात्र जमीन है। ग्राम अर्जुनपुरा में लगभग 400 बीघा चरागाह/सिवायचक भूमि पर भू-माफियाओ द्वारा अतिक्रमण किया गया है जिसे हटवाने हेतु बार-बार षिकायत करने के बाद भी अधिकारियों द्वारा अतिक्रमण नही हटवाया जा रहा है। प्रार्थीगण ने अतिक्रमण को हटवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने उपखण्ड अधिकारी, भिनाय से आवष्यक कार्यवाही करने हेतु पत्राचार किया।
5. रतनी देवी, निवासी भामोलाव ने अवगत कराया कि प्रार्थिया के खाते में प्रधानमंत्री आवास की प्रथम किष्त की राषि डाली गई थी परन्तु सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारी से बार-बार अनुरोध करने के बावजूद द्वितीय किष्त जमा नही कराई जा रही है। प्रार्थिया ने द्वितीय किष्त जमा करवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
6. प्रार्थीगण श्रवणसिंह, दुर्गासिंह, महेन्द्र सिंह एवं गोपालसिंह निवासी गांव मोतीसर ग्राम पंचायत भगवानपुरा पंचायत समिति पीसांगन ने अवगत कराया कि सरपंच व आरोपीगण ने खसरा नं. 185, 186, 187 व 180 में फर्जी सजरा बनाकर नामांतरण खुलवा लिया है। प्रार्थीगण ने फर्जी सजरा बनाकर खोले गये नामांतरण को रद्द करवाने एवं आरोपियो के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
बैठक में श्री श्रवण सिंह रावत, जिला परिषद सदस्य, श्री राजेन्द्र सिंह बागड़ी, जिला परिषद सदस्य, श्री रामदयाल, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि, श्री विजय सिंह चौहान अति0 मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर, श्रीमती रूद्र रेणु, मुख्य आयोजना अधिकारी, अजमेर, श्री प्रफुल्ल चौबीसा, उपनिदेषक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, अजमेर, श्री सिकमाराम चोयल, उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास विभाग, अजमेर, श्रीमती आरती यादव, अतिरिक्त निदेषक (कृषि), अजमेर, श्री अरूण कुमार शर्मा, अति0 जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक श्री कबीर अख्तर, अधिषाषी अभियंता (नरेगा), श्री अनिल कुमार अरोड़ा, सहायक अभियंता (निर्माण), श्री कमलेष सैनी, सहायक अभियंता (ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ), श्री हेंमत कुमार गुप्ता, परियोजना अधिकारी (लेखा), श्री धारू सिंह चौहान, वरिष्ठ लेखाधिकारी, जिला परिषद, अजमेर, श्री संतोष कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम समन्वयक, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिषन, अजमेर एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहंे।
जिला प्रमुख अजमेर द्वारा हस्तानान्तरित विभागों में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन कि, की गई समीक्षाः-
श्रीमती सुशील कंवर पलाडा जिला प्रमुख नंे हस्तानान्तरित विभागांे में संचालित योजनाओं की समीक्षा की। समीक्षा उपरान्त जिला प्रमुख द्वारा समस्त कार्यालयाध्यक्ष को निर्देश प्रदान किये गयंे कि आपसे संबंधित विभागों में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के कियान्वयन में गति प्रदान की जावें, जिससे त्वरित गति से ग्रामीण स्तर पर अन्तिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पंहुचाया जा सके। इसी क्रम में जिला स्तर पर भी जनसुनावाई का आयोजन किया जाता है ताकि ग्रामीणजन के व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक कार्याे पर अगर किसी स्तर पर अवरोध उत्पन्न हो रहा है तो उन अवरोधको को दूर कर ग्रामीणजन को लाभ पहुचाया जा सकें। जिला प्रमुख ने कार्यालयाध्यक्षों को निर्देश दिये कि जनसुनवाई में प्राप्त परिवेदनाऐं जो उचित कार्यवाही हेतु आपको अग्रेषित की जाती है उनका शीघ्र सकारत्मकता से निस्तारण कर प्रगति से प्रत्येक मंगलवार को अवगत कराया जावें।
जिला प्रमुख ने सभी जिला स्तरीय अधिकारिगण को निर्देश भी प्रदान किये की आपकी ऐसी योजनाऐं जिनसे हम ग्रामीण जनता को लाभान्वित कर सकते है, प्रचार प्रसार किया जावें ताकि अधिक से अधिक ग्रामीणजन उस योजना की जानकारी प्राप्त कर उसका लाभ प्राप्त कर सकें।
दीपक कादीया
7737597589