*एबीवीपी ने बांटी पाठ्य साम्रगी*

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अमृत महोत्सव के तहत प्रांत ससंयोजक दिनेश चौधरी
के नेतृत्व मे एसएफएस आयाम ने परिषद की पाठशाला का शुभारंभ किया। परिषद की पाठशाला मे मुफ्त में शिक्षा और पाठ्य साम्रगी भी दी।
इकाई संरक्षक बलराम हरलानी ने बताया कि झुग्गी-झोपड़ी इलाकों के बच्चों की स्थिति काफी प्रभावित है। ऐसे में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बच्चों के बीच पहुंच उन्हें मुफ्त में पठन-पाठन सामग्रियां मुहैया कराई है। पठन-पाठन को लेकर जागरूक भी कर रही है और विद्यालय जाने को लेकर भी प्रेरित कर रहे हैं।
विभाग संगठन मंत्री महिपाल सिंह देवड़ा ने बताया कि आज अजमेर मे परिषद की पाठशाला का शुभारंभ किया गया। एबीवीपी के कार्यकर्ता प्रतिदिन बच्चों को एक घंटे मुफ्त में पढ़ाएंगे।
वंचित छात्रों को हो रहे पढ़ाई के नुकसान को ध्यान में रखकर छात्रों को पढ़ाने के लिए ‘परिषद की पाठशाला’ की शुरुआत की। अभाविप ने प्रत्यक्ष शिक्षा सुलभ कराने हेतु परिषद की पाठशाला प्रारंभ की। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओ ने जरूरतमंद बच्चों के बीच पाठ्य साम्रमी बांटी।
इस अवसर पर महानगर सहमंत्री रूद्र प्रताप सिंह, राजेंद्र कालस, रामदेव प्रजापत, रानी कंडारा, सनकादिक, मुकेश सहित विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!